इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला नर्मदा नदी के पानी पर चलती हुई दिखाई दे रही है, पानी के ऊपर चलती महिला को देखकर लोगों के बीच अफवाहें उड़ गई, लोगों का कहना था कि महिला एक देवी है, लोग इन्हें ‘नर्मदा देवी’ का नाम देने लगे और इन्हें देखने के लिए काफी मात्रा में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह बात पुलिस और मीडिया तक भी पहुंच गई, मीडिया वालों ने इस बात का खुलासा करना चाहा और पुलिसकर्मी भी इस बात के अंतिम सतह तक पहुंचने के लिए जांच करना शुरू कर देते हैं, फिर जो सच सामने निकल कर आया वह लोगों का होश उड़ा दिया।
वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है जिसने की एक महिला नर्मदा नदी के बीचो-बीच पानी के ऊपर से चल रही हैं, जबलपुर टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस घटना को देख रहे लोगों ने इसे परी कथा के रूप में वर्णित किया, लोगों का मानना था कि यह महिला या तो एक परी है या फिर यह एक देवी है, कुछ देर बाद जब पुलिस वहां पहुंचती है तो मामले की जांच करना शुरू कर देती है, लोगों को काफी दुख हुआ जब उन्हें सच्चाई का पता चला, दरअसल पुलिस ने जब महिला को पानी के ऊपर चलने को कहा तो महिला ने साफ इंकार कर दिया, महिला ने इस बात को भी इनकार किया कि वह एक देवी है, इसी बीच पुलिस ने महिला की रहस्य का पता लगाया, महिला ने पुलिस को बताया कि नर्मदा नदी के पानी का स्तर अलग-अलग है, कुछ जगहों पर पानी बहुत ही कम है और कुछ जगह पर बहुत अधिक है, महिला ने कम स्तर वाले पानी को चुना इसलिए वह चलने में सक्षम हुई।
तिलवारा घाट पर वीडियो शूट करने का दावा भी गलत था, पुलिस ने सच का पता करते हुए बताया कि वह वीडियो एक ऐसी जगह पर सूट किया गया था जहां पर पानी का स्तर कम था, हालांकि इसमें महिला की भी कोई गलती नहीं थी, महिला जब तक खुद को समझा पाती तब तक लोगों के बीच काफी ज्यादा अफवाह उड़ गई और लोग महिला को मां नर्मदा समझ कर भीड़ इकट्ठा करने लगे।
A video of an elderly woman walking in the serene waters of the Narmada River in Jabalpur district of Madhya Pradesh went viral.#India #Madhyapradesh #Trending #Viralvideos pic.twitter.com/JTwiuJ0lkw
— Backchod Indian (@IndianBackchod) April 10, 2023
इस घटना के बाद महिला ने पुलिस को सच बताया कि वह अपने भक्ति के किसी कार्य के लिए नर्मदा नदी की परिक्रमा करने के लिए निकली थी, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि महिला ने यह भी बताया कि जब पानी कम होता था तो वह चलती थी और कभी-कभी उसे पानी का स्तर ज्यादा होने पर तैरना भी पड़ जाता था, यह महिला करीबन 10 महीने से अपना घर छोड़कर चली गई थी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला के परिवार का पता लगाया और उसे वापस नर्मदापुरम ले जाकर छोड़ा गया।