बिग बॉस जिन्हें सलमान खान होस्ट करते है। जिसमें आए कंटेंस्टेंट कुछ ऐसे होते है जिन्हें इसके बाद काफी पापुलैरिटी मिल जाती है। ऐसा ही एक नाम है ढिंचैक पूजा का जो बिग बॉस में काफी कम वक्त रही, लेकिन अपने म्यूजिक और अपने गानों की वजह से लोगों के जेहन में एक छाप छोड़ दी।
आज भी लोग उन्हें याद करते है जिनके रैप, उनके अंदाज ऐसे होते थे जिसे लोग सुनकर खूब हंसते थे और इंजॉय करते थे। जिस तरह से पूजा ने कॉन्फिडेंस दिखाकर इन रैप को लोगों के सामने प्रस्तुत किया वह जरूर काबिले तारीफ है।
सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा की तरह ही एक लड़की इन दिनों काफी वायरल हो रही है, जिसका कारण है वह देश में चल रहे राहुल गांधी के “भारत छोड़ो यात्रा” पर रैप बनाई है और इस रैप की वजह से वह चर्चा का विषय बन चुकी है। अनम अली नाम की इस लड़की ने ढिंचैक पूजा की ही तरह रैप बना डाला है। साथ ही वह लड़की रैप के जरिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ तो कर ही रही है लोगों से राहुल गांधी तक इस राय को पहुंचाने की अपील भी कर रही है।
लड़की ने राहुल गांधी पर बना डाला रैप
जैसा कि आप सभी को याद होगा ढिंचैक पूजा का रैप “सेल्फी मैंने ले ली” बस ऐसा ही कुछ है इस लड़की का भी रैप जिसका धुन और स्टाइल काफी हद तक पूजा से मिलता-जुलता है। ट्विटर पर अनम ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह राहुल गांधी की खूब तारीफ कर रहे है और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा यह रैप, जिसे सुनकर लोगों को ढिंचैक पूजा की याद आ गई। यही नहीं लोग इसे सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी जमकर देने लगे।
देखें वीडियो –
Bharat Jodo Yatra Rap 🙌#BharatJodoYatra#RahulGandhi#BharatJodoYatraRap#AnamAliPrayer#Congress@RahulGandhi @bharatjodo @INCIndia pic.twitter.com/kgrzj4k0yO
— Anam Ali (@AnamAliPrayer) January 17, 2023
सेल्फी मैंने ले ली रैप से रातों-रात स्टार बनी ढिंचैक पूजा की तरह लड़की भी इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रही है। इसके द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए यह वीडियो जिस पर लोग अपने प्रतिक्रियाएं भी जमकर दे रहे है एक यूजर ने लिखा है हंसते हंसते मर गया। एक अन्य यूजर ने लिखा आज के लिए बहुत इंटरटेन हो गया। कई लोगों ने यह भी कहा अनम से कहीं बेहतर ढिंचैक पूजा ही थी।