जैसा कि आप सभी जानते हैं सर्दियों का मौसम चल रहा है और सर्दियों में बालों का झड़ना बालों में डैंड्रफ होना, बालों में चिकनाहट व तैलीय महसूस होना या तो बालों का ज्यादा ड्राई होना, इन सभी परेशानियों से हर एक लोग परेशान रहते हैं, इसे ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू महंगे स्पा और न जाने क्या-क्या आजमा ते हैं, सोचिए अगर आपकी यह परेशानी कम बजट में घरेलू नुस्खों से ही ठीक हो जाए तो आपको कैसा लगेगा, आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिससे कि आप बालों की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं वो भी कम बजट में घर बैठे बैठे।
1. एलोवेरा और नीम
एलोवेरा और नीम दोनों ही एक अच्छे जीवाणुरोधी और एंटीफंगल होते हैं, दोनों बालों के डैंड्रफ को हटाने के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होते हैं, करीबन 10 से 15 ताजे नीम के पत्ते और दो चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से पीस लें और इन्हें अपने बालों के स्कैल्प व बालों पर अच्छी तरह से लगाएं, करीबन 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें, फिर किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू से अपने बाल को धो ले।
2. केला नींबू और शहद का मास्क
केला नींबू और शहद तो घर में आसानी से मिल जाते हैं, यह तीनों सामग्री बालों को मॉइस्चराइज करते हैं स्कैल्प को साफ करते हैं साथ ही साथ डैंड्रफ को भी हटाने में काफी मददगार होते हैं, सबसे पहले एक केला लेकर अच्छी तरह से मैश कर ले, नींबू के कुछ बूंद मिलाएं और करीबन एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह से अपने बालों के स्कैल्प व बालों पर लगा ले, 30 मिनट के बाद अपने बालों को किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू से धो लें।
3. बादाम का तेल व टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ के घरेलू इलाज के लिए सबसे अच्छे समाधानों में से एक है. यह डेड स्किन और केमिकल निर्माण को दूर करने में भी काफी सहायक होते हैं. वहीं दूसरी ओर बादाम का तेल डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस और यीस्ट को बैलेंस करने में मदद करता है. टी ट्री ऑयल की दो बूंदों को 50 मिली बादाम के तेल में मिलाएं और धीरे से स्कैल्प पर मसाज करें, 30 मिनट होने के बाद नॉर्मल शैंपू से धो लें.
4. सेब के सिरके के साथ मेथी का हेयर मास्क
मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होता है जो बालों में डैंड्रफ को आने से रोकता है और स्कैल्प को भरपूर मात्रा में पोषण देता है, इसके प्रयोग से बाल काफी लंबे मोटे और घने हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सेब का सिरका डैंड्रफ को कंट्रोल करता है और बालों को मजबूत बनाता है. आप सभी को 2 बड़े चम्मच मेथी के बीजों को रात भर के लिए भिगो देना है और सुबह उन्हें पीस लेना है, मेथी के पेस्ट में आधा चम्मच सेब का सिरका डालना है और अच्छी तरह मिला लेना है, अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है, फिर एक अच्छे एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से अपने बालों को धो लेंना है, इसके साथ कंडीशनर का प्रयोग करने से बाल 2 गुना ज्यादा स्मूथ और हेल्थी नजर आएंगे।
5. नारियल का तेल और नींबू
सबसे पहले आप सभी को दो बड़े चम्मच नारियल का तेल गर्म करना है, इसके बाद गर्म तेल में नींबू का रस मिला देना है, थोड़ा ठंडा होने के बाद इसे बालों के स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मसाज करना है साथ ही साथ बालों पर भी लगाना है, 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है, उसके बाद बालों को एंटी डैंड्रफ शैंपू से अच्छी तरह से धो लेना है।