तोता एक ऐसा पक्षी है जिसे हर एक लोग अपने घरों में पालना पसंद करते हैं, तोते की मीठी आवाज अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है, तोता लोगों की बातों को कॉपी करने में काफी माहिर होता है, ‘मिठू मिठू’ के साथ-साथ तोते को जो सिखाया जाए वह सब कुछ आसानी से बोल लेता है, सोशल मीडिया पर तोते से जुड़े कई तरह के वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं, जिसमें तोता अलग-अलग हरकतें कर लोगों का दिल छू लेता हैं, आज का यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है लेकिन आज के इस वीडियो में एक तोता मिठू मिठू नहीं बल्कि म्याऊं म्याऊं करता हुआ नजर आ रहा है।
तोते ने निकाली बिल्ली की आवाज
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी टोकरी में ढेर सारी हरी मिर्ची लेकर बैठा है, और उसी टोकरी के ऊपर एक हरे रंग का तोता बैठा हुआ है, आदमी जब मिठू मिठू बोल रहा है तो तोता भी मिठू मिठू बोल रहा है, लेकिन आदमी जब बिल्ली की आवाज निकाल रहा है तो तोता भी म्याऊं म्याऊं कर बिल्ली की आवाज निकाल रहा है, आदमी तोते से पूछ रहा है कि खाने में वह क्या खाना पसंद करेगा, आदमी ‘भात’ ‘खट्टा आम’ ‘सरगी’ ‘मछली’ यहां तक कि ‘मुर्गा’ भी खाने को पूछता है, और तोता सभी चीज को खाने के लिए हां बोलता है, इतना ही नहीं यह तोता बड़ा मुर्गा खाने का डिमांड कर रहा है, यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लोग तोते की मासूमियत देख अपना दिल हार जा रहे हैं, तोते ने अपनी भोली सी सूरत और प्यारी सी आवाज से सभी को आकर्षित कर लिया है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@Sabitapandit” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 72 हजार व्यूज और ढेरो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, तोते की हरकतों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है।