सोशल मीडिया ऐसी दुनिया है जहां आपको कभी कभी कुछ ऐसा अनोखा देखने को मिल जाता है, जो दिल खुश कर देता है और हंसने पर मजबूर भी करता है। ऐसे मजेदार वीडियो अगर बच्चों से जुड़े हो तो फिर बात ही मत पूछिए। खुशी और हंसी दोनों ही चौगुनी हो जाती है।
बच्चों के अनोखे स्टाइल और उनके अंदाज नटखट वाले जो हंसने पर मजबूर करते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटे बच्चे की गायकी सुनकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस मजेदार से गायक ने सबको चौंका दिया है।
बच्चे की गायकी ने सबको हंसने पर किया मजबूर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक छोटे से बच्चे को ब्लैक कलर के टीशर्ट में देखेंगे। जिससे शायद गाने की फरमाइश की जाती है। बैकग्राउंड में रैप बज रहा है और उसे सुन बच्चे को गाने को कहा गया। जिसके बाद बच्चे का वह फनी गायकी अंदाज़ देखना कि हंसते हंसते लोटपोट हो जा रहे है।
दरअसल बच्चों को वह रैप सॉग कोई खास समझ में नहीं आ रहा है।जिसके बाद बच्चा हार मानने से कहीं बेहतर अपने ही अंदाज में अपना ही रैप गाना शुरू कर देता है, जिसे सुनकर आपको कुछ समझ में नहीं आएगा, लेकिन हां हंसी जरूर आने वाली है। इस मजेदार से हंसा देने वाले वीडियो ने वाकई सोशल मीडिया पर भी सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है।
View this post on Instagram
जिस वीडियो में बच्चे ने अपनी गायकी से लोगों को हंसाया है और लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन कर दिया है। उस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट paapiduniyaa पर शेयर किया गया है। इस डांस वीडियो को 3000 से अधिक लाइक आ चुके है और लोग बच्चे के इस गायकी की तारीफ कर रहे है।