एक सांप को निकालने आये लोग, मगर मिला सांपो का भण्डार, पड़ गया लेने के देने – वीडियो

sanp viral video

आज का यह वीडियो आजमगढ़ जिले का है, जहां पर एक लड़का अपनी झोपड़ी को छोड़कर सालों से बाहर रहने लगा था, सालों बाद जब वह अपने घर वापस लौटा तो अपनी झोपड़ी में देखता है कि एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे सांपों का भंडार जमा हो गया है, सांप झोपड़ी को अपना घर बना लिए होते हैं और बड़े आराम से उसी झोपड़ी में अपना गुजारा कर रहे होते है, ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान तो होता ही है, बरसात होने के बाद पानी भी इकट्ठा हो जाता है, सांप अक्सर बहते बहते एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच ही जाते हैं, इसी तरह सांपों का भंडार भी झोपड़ी में इकट्ठा हो गए, लड़का सभी सांप को देखकर सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर मुरली वाले हौसला को बुलाता है।

खतरनाक सांपों का किया गया रेस्क्यू

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि झोपड़ी के अंदर ढेर सारा भूसा रखा हुआ है और कुछ लकड़ियां भी हैं उन्हीं भूसे और लकड़ियों के बीच एक दो नहीं बल्कि ढेर सारे सांप बैठे हुए हैं, यह सांप अजगर सांप है, मुरली वाले हौसला सही वक्त पर गांव में पहुंचते हैं, गांव के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां पर सांप रहते हैं, मुरली वाले हौसला सांपों का रेस्क्यू करने के लिए झोपड़ी में रखे सभी लकड़ी और भूसा को बाहर निकलवाते है,

पहले एक अजगर को पकड़ कर उसे पैक करते हैं फिर एक साथ चार अजगर नजर आते हैं, जिन्हें वह पकड़कर एक के बाद एक सभी को पैक कर लेते हैं, इस तरह करके वह करीबन पांच अजगर का एक साथ रेस्क्यू करते हैं, गांव वालों ने बताया कि अजगर के होने से उन्हें हर वक्त डर लगा रहता था क्योंकि अक्सर छोटे-छोटे बच्चे घर के बाहर खेलते रहते हैं, और गाय का बछड़ा बेजुबान जानवरों के छोटे-छोटे बच्चे आसपास हमेशा मौजूद रहते हैं अजगर उन्हें अपना भोजन बना लेता सकता है इसलिए लोग अजगर का रेस्क्यू कराना बेहतर समझते हैं, ताकि वह सुकून से बिना डर के गांव में रह सके।


आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Murliwale Hausla” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 6.9 लाख व्यूज और 31 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top