जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप का नाम सुनते ही लोगों के रूह कांप उठते हैं, कुछ सांप जहरीले और कुछ सांप बिना जहर के भी होते हैं, जहरीले सांपों का एकमात्र जहर का बूंद इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, वैसे तो सभी सांप खतरनाक होते हैं, उन खतरनाक सांपों में से अजगर भी है, अजगर भारत का सबसे बड़ा और मोटा सांप है, यह गैर विषैले सांपों का एक प्रजाति है लेकिन यह इतना खतरनाक होता है कि इंसान या जानवर को जिंदा निगल सकता है, आज के इस वीडियो में एक लड़की अजगर को हाथ लगा रही है फिर जो हो रहा है वह लोगों के होश उड़ा कर रख दे रहा है।
जान को जोखिम में डाल लड़की ने अजगर को लगाया हाथ
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें जानवरों से काफी ज्यादा प्यार होता है, बहुत से लोग स्नेक लवर भी होते हैं जो सांप को अपने मित्र कि तरह समझते हैं, सांप के साथ खेलना सांप के साथ रहना उन्हें काफी ज्यादा पसंद होता है, लेकिन सांप एक ऐसा जीव है जो कभी भी पालतू नहीं बन सकता है, सांप खुद को बचाने के लिए कभी भी अपना आक्रमक रूप धारण कर सकता है, आज का यह वीडियो कुछ ऐसा है जो लोगों को हिला कर रख दिया है,
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अजगर रेंगता हुआ पानी की तरफ जा रहा है, तभी एक लड़की अजगर के पास आकर अजगर को अपने हाथों से छू रही हैं और अजगर को बड़े प्यार से सहला रही है, ऐसा करना लड़की की एक बेवकूफी है, अजगर कभी भी लड़की के ऊपर हमला कर सकता है लेकिन लड़की अजगर से जरा भी नहीं डर रही है और हिम्मत जुटाकर अजगर को छू रही हैं, जाने अनजाने में लड़की एक भारी गलती कर रही है फिर भी लोग इस वीडियो को देखकर लड़की के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “The Global Animals World” नामक यूट्यूब चैनल के शॉट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.2 मिलियन व्यूज और 12 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लड़की की निडरता ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।