आजकल लोगों पर शार्ट वीडियो बनाने का भूत कुछ इस कदर चढ़ गया है कि लोग कभी भी कहीं भी शार्ट वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोड पर पब्लिक के सामने वीडियो बनाते हैं, हालांकि ऐसे वीडियो काफी वायरल भी होते हैं, लेकिन पब्लिक में कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी दिख जाते हैं जिनकी वजह से वीडियो पल भर में वायरल हो जाते हैं, दुनिया में अतरंगी लोगों की कमी नहीं है लोग अपने अपने टैलेंट और हुनर और अपनी हरकतों को दिखाकर भी पल भर में छा जाते हैं, आज के इस वीडियो में एक लड़की रोड पर डांस करते हुए शार्ट वीडियो बना रही थी, तभी पीछे खड़े चाचा जी ने कुछ ऐसा कांड कर दिया जिससे लड़की का वीडियो पल भर में वायरल हो गया।
शराबी चाचा ने लड़की के पीछे खड़े होकर किया डांस, बनाए ऐसे अतरंगी स्टेप्स देखकर छुटी हंसी
सितंबर 2022 में भूमि गांधी नाम की एक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा गया कि लड़की रोड पर डांस करते हुए शार्ट वीडियो बना रही थी, मजेदार बात तो यह है कि लड़की को डांस करते देख एक चाचा जी जो पूरी तरह से शराब पीकर टल्ली थे वह खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं, और रोड पर खड़े ही डांस करने लगते हैं, हालांकि लड़की अपना वीडियो कंटिन्यू रखती है और पीछे खड़े चाचा जी भी अपने अतरंगी डांस का जलवा दिखाते हैं, चाचा जी इतना ज्यादा पी लिये थे कि इन्होंने डांस करते-करते अपनी पेंट भी पीली कर दी, कुछ ऐसे अतरंगी स्टेप्स का अविष्कार किया जिसे समझ पाना लोगों के लिए नामुमकिन है, सोशल मीडिया पर आने के बाद यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पल भर में लड़की छा गई।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Fact 15” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 7.1 लाख व्यूज और 19 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया है।