पूजा कर रही थी महिला तभी अचानक प्रकट हुआ चंद्र नाग, फिर जो हुआ.. देखें यह वीडियो

sanp viral video

आए दिन सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े ढेरों वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं, अक्सर सांप का नाम सुनते ही लोग डर से कांप उठते हैं। आज के इस वीडियो में एक चंद्रनाग का बच्चा जो करीबन 3 महीने का है वह एक पूजा घर में घुस गया है, दरअसल महिला पूजा घर में बैठकर भगवान की आस्था कर रही थी, धूप अगरबत्ती और कपूर जलाकर भगवान का पूजा पाठ कर रही थी, तभी अचानक एक चंद्रनाग बाहर निकल जाता है और पूरे भगवान की फोटो और मूर्ति को गिरा कर घर में तहस-नहस मचा देता है, महिला सांप को देखकर काफी ज्यादा डर जाती है और उठ कर वहां से भाग जाती है, फिर सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस ररेस्क्युवर मिर्ज़ा आरिफ जी को बुलाती है।

चंद्रनाग का किया गया रेस्क्यू

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप का बच्चा पूजा घर में घुसकर पूरी तरह से तहस-नहस मचा दिया है, महिला सांप का रेस्क्यू करने के लिए मिर्जा आरिफ जी को बुलाती है, मिर्जा आरिफ जी सही वक्त पर गांव में पहुंच जाते हैं, घर के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां सांप छुपा रहता है, सांप भगवान की तस्वीरों के पीछे छुपा रहता है, मिर्जा आरिफ जी सभी तस्वीरों और पूजा पाठ के सामग्री को वहां से हटाते हैं, सांप अचानक बाहर निकल कर आता है, मिर्जा आरिफ जी सांप को पकड़ने की ढेरों मशक्कत करते हैं,

काफी मेहनत और मशक्कत के बाद मिर्जा आरिफ जी सांप को पकड़ने में सक्षम हो जाते हैं, फिर सांप को पकड़ कर घर के बाहर लेकर जाते हैं, सांप बहुत ही खतरनाक होता है, तेज आवाज में फुंकार मारकर बार-बार मिर्जा आरिफ के ऊपर वार भी करता है, काफी सावधानी के साथ मिर्जा आरिफ जी खुद को बचाते हुए सांप को पकड़कर गांव के लोगों को सांप से मुक्ति दिलाते हैं और बताते हैं कि गांव के लोगों के अंदर जो अंधविश्वास है कृपया उस अंधविश्वास को दूर करें, सांप अगर काट ले तो सही तरह से इलाज कराएं।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZA MDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 16 हजार व्यूज और 5 सौ से अधिक लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है, खतरनाक सांप ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top