घर में अकेले देख दो अजगर ने बोलै धावा, मगर हो गया नहले पे दहला – देखें वीडियो

viral video

आज का यह वीडियो आजमगढ़ जिले के धनघटा गांव का है, जहां पर एक खतरनाक अजगर सांप करीबन एक महीने से घर में अपना बसेरा बना कर रखा हुआ था, घर के लोग सांप को देखकर डर जाते थे, गांव में ढेर सारे गाय बछड़ा बकरी ऐसे छोटे-छोटे शाकाहारी जीव जानवर थे, जिसकी वजह से गांव वालों को डर लगा रहता था कि कहीं यह अजगर सांप इन सभी मासूम बेजुबान जानवरों को कोई खतरा ना पहुंचा दें, हालांकि यह अजगर सांप किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता था लेकिन कुछ ही दिनों पहले एक गाय बछड़ा दिया था जिसकी वजह से लोगों के अंदर डर समा गया था कि कहीं अजगर बछड़े को निगल ना जाए, इसलिए लोग अजगर का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं।

रेस्क्यू के दौरान अजगर ने किया खतरनाक वार

आज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खतरनाक अजगर घर में 1 महीने से बसेरा बना कर बैठा हुआ है, अजगर का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर गुड्डू मौर्या जी व टिम गांव में आते हैं, गांव के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां अजगर छुपा रहता है, अजगर टिने से बने छत के नीचे बांस के ऊपर लिपटकर आराम फरमा रहा होता है, स्नेक सेवर अजगर को बाहर निकालने के लिए काफी मेहनत करते हैं, अजगर अपने शरीर को बांस में इस तरह से लपेट लिया होता है कि उसे छुड़ा पाना काफी मुश्किल हो जाता है,

फिर भी स्नेक सेवर बिना हार माने अजगर को छुड़ाने की पूरी कोशिश करते रहते हैं, अंत में अजगर परेशान होकर स्नेक सेवर पर वार करने के लिए बाहर निकल ही जाता है, स्नेक सेवर अजगर को पकड़कर घर के बाहर लेकर आते हैं, अजगर काफी ज्यादा गुस्से में हो जाता है और स्नेक सेवर पर हमला करने लगता है, स्नेक सेवर अजगर को एक बड़े थैले में पैक कर देते हैं और एक अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए अपने साथ लेकर जाते हैं, स्नेक सेवर अजगर को अंकुरित वातावरण में छोड़कर एक आजादी की जिंदगी देते हैं तथा गांव वालों को भी अजगर से मुक्त कर देते हैं।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Guddu Maurya SarpMitra” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 25 हजार व्यूज और 1.2 हजार लाइक आ चुकी हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, खतरनाक अजगर ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top