सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर जानवर भी अपनी हरकतों की वजह से छाए रहते है। इन पर आप जहां खूंखार और जंगली जानवरों का वीडियो देखेंगे तो वही पालतू जानवरों के प्यार और दुलार से भी भरे वीडियो देखने को मिल जाएंगे। वैसे कुत्ते और बिल्लियों से जुड़े वीडियो तो देखने को मिलते ही है।
बंदरों से भी जुड़े कुछ वीडियो देखने को मिल जाते है। जो काफी कमाल के होते है। ऐसा ही कमाल और धूम मचा देने वाले एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया। जिसमें बंदर की अदाएं देखने को मिली तो वही एक महिला के प्यार और दुलार का असर भी देखने को मिला।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है ब्राउन और रेड कलर की साड़ी पहनी हुई एक महिला एक लंगूर के बच्चे को लेने की कोशिश कर रही है। हालांकि लंगूर उसे देने से इंकार कर रहा है और बार-बार उनसे दूर कर रहा है, लेकिन महिला के प्यार दुलार के आगे लंगूर हार जाता है और वह महिला को बच्चे को लेने देता है। आप देख सकते है जैसे ही वह महिला लंगूर के बच्चे को लेकर प्यार दुलार करने लगती है लंगूर निश्चिंत हो जाता है और उसे महिला को सौंप देता है।
महिला के प्यार दुलार से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। आप देख सकते है खूबसूरत सी हंसी लिए हुए महिला उस लंगूर के बच्चे को बेहद प्यार और दुलार से पकड़ रही है और उसे सहला रही है। जिसे देखकर शायद लंगूर भी हैरान रह गया है। इस खूबसूरत से वीडियो को यूट्यूब अकाउंट बद्रीनारायण भाद्रा पर शेयर किया गया है। जिसे 19 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया और 2 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।