इंटरनेट ऐसा दुनिया है जहां पर इंसान ही नहीं जानवर भी अक्सर ही अपने कारनामों की वजह से छाए रहते है। कभी कभी तो कुछ ऐसा अंदाज होता है, जो लोगों को हंसाने का काम कर देता है तो कभी कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिलते है, जो दिल जीत लेते है पर इन्हीं जानवरों का कभी कुछ ऐसा भयानक रूप देखने को मिलता है, जिसे देखकर पसीने छूट जाते है और तरसे दिल कांप जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गुस्सैल बैल ने ऐसा कारनामा दिखाया कि लोगों की हालत खराब हो गई और जान हलक में अटक गई।
गुस्सैल सांड का रूप देखकर शख्स चढ़ा खंभे पर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक गुस्सैल बेल को जिसका ऐसा कारनामा था, जिसे देखकर आप भी एक बार धोखा खा जाए। दरअसल यह गुस्सैल बल सड़क पर चल रहा था लेकिन तभी अचानक न जाने उसे क्या होता है कि वह भड़क जाता है। गुस्से से तिलमिला कर इधर-उधर भागने लगता है।
जिसे देखकर लोग जान बचाकर भाग ही रहे थे। तब तक एक शख्स के सामने आ जाता है। वह शख्स भी दौड़ कर खुद की जान बचाने के लिए भागता है। बैल उसके पीछे पीछे और ट्रक से आगे भागती हुए, जान बचाने के लिए बिजली के खंबे पर चढ़ जाता है। बैल भी वहीं पर खड़ा रहता है लेकिन जब देखता है कि छत से नीचे नहीं आ रहा है, तो वह अपना रास्ता बदल लेता है और दूसरी तरफ भागने लगता है। बैल का यह भयानक रूप देखकर सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है।
View this post on Instagram
डरा देने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट kuttykalaivanan पर शेयर किया गया है। वीडियो को 1 लाख 84 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही है। जिसमें एक यूजर ने लिखा है बैल तो आज खेल कर देता।