आज के समय में सोशल मीडिया ने अपने पांव खूब पसार लिए हैं, जहां पर आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं हो सकती है। आप जरा सा भी बोरिंग फील कर रहे हैं या आपका मन नहीं लग रहा है। तो आप तुरंत सोशल मीडिया पर जाकर तमाम तरह के वीडियोस देख सकते हैं जिनमें कुछ वीडियो काफी ज्यादा भावुक होते हैं। तो वहीं उसके विपरीत कुछ ऐसे वीडियोस भी देखने को मिल जाते हैं, जो काफी ज्यादा फनी और एंटरटेनिंग होता है। जिसे देख आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। सबसे मजेदार बात तो यह होती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही आप जाते हैं और वीडियोस देखने में इतने मग्न हो जाते हैं कि घंटों समय बीत जाते हैं और पता ही नहीं चलता है। ऐसे बहुत सारे वीडियोस देखने को मिलते हैं जिसे देखकर यूजर्स भी काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं और उनका भी दिन मनोरंजन से भर जाता है। इसी कड़ी से जुड़ा इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादी किसी को कॉल कर रही है, लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहा है जिसके बाद अनाउंसमेंट करने वाले लड़की को ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर आप भी ठहाके मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे। जबसे है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है नेटीजंस को यह वीडियो खूब लुभा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि इन हरियाणवी दादी के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर IPS अधिकारी @rahulprakashIPS ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल अकाउंट द्वारा अपलोड किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने बेहद ही फनी कैप्शन लिखा है, ChatBot भाई, संभलकर आइयो India में, अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं।
इस वीडियो को यूजर द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि अब तक इस वीडियो को 1000 लोगों द्वारा पसंद किया गया है जबकि भारी मात्रा में लोगों ने वीडियो को देखा है।
हरियाणवी दादी ने फोन न उठने पर दिया ऐसा जवाब
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आप देखेंगे कि एक हरियाणवी दादी है, जो कि फोन पर किसी से बात करने के लिए कॉल कर रही है। लेकिन वह शख्स उनका फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद में चैट बोट पर बताने वाली महिला फोन में बताती है कि आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं, वह कोई उत्तर नहीं दे रहे हैं। इस बात को सुनते ही दादी एकदम से चिढ़ जाती हैं कि वह फोन पर ही चैट बोट को रिप्लाई करती हुई नजर आ रही हैं और वह हरियाणवी भाषा मे बोलती है कि तब तू क्यों दे रही फिर उत्तर। तेरो को क्या मतलब है जब हम कर रहे हैं, भई तोपे क्या असर पड़ रहयो तू बता दे, तू क्यों कूद पड़ी बीच में, हम अपने आपवाई से बात करेंगे। तू क्यों कूदे है बीच में। दादी के बोलने के लिए इस अंदाज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर तो ठहाके मारकर हंसने को मजबूर हो गए हैं। साथ ही वह इस वीडियो को अपने सगे संबंधियों के साथ भी खूब शेयर कर रहे हैं।
ChatBot भाई,
संभलकर आइयो India में,
अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/YKjGC5ajoW— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 18, 2023
दादी का यह कूल अंदाज़ देख यूजर्स को आ रहा खूब मजा
इस वीडियो को यूजर्स ने जितनी मात्रा में देखा है उससे कहीं ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है और दादी को बेहद ही मजेदार बताया है। जहां पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, जाटनी किसी की सुन थोड़े सके है। तो वहीं दूसरी यूज़र ने कहा, हुकुम ऐसे ही मेरी अम्मा है कोरोना की कॉलरट्यून आती थी तो बो पहले खाशी आती थी मेरी अम्मा बोलती सरकार फ़ोन से कोरोना फैला रही है छोरा फोन ये बंद कर देयो नही तो कोरोना आजा बे गो। ऐसे ही एक अन्य यूजर ने कहा, मगरमच्छ की पकड़ अर जाटनी की अकड़ ठाडी होया करै। ऐसे ही बहुत सारे लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया साझा कर लव इमोटिकॉन और हंसने वाले इमोटिकॉन भी कमेंट सेक्शन में सेंड किए हैं।