जादूगर के हैरान कर देने वाले जादू को देखकर दर्शकों की आंखें रह गई फटी की फटी, लेकिन उसके अगले ही पल जादूगर की खुल गई सारी पोल

वायरल वीडियो

जादू देखना हर किसी को काफी ज्यादा पसंद होता है और सबसे ज्यादा तो बच्चों को जादूगर के कारनामे काफी ज्यादा पसंद आते हैं। जादूगर हमेशा ही अपने टैलेंट और हाथों की सफाई से ऐसे दिल दहला देने वाले जादू दिखाते हैं जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह जाते हैं और सिर पकड़ने को मजबूर हो जाते हैं। वे दर्शकों के खुली आंखों के सामने ऐसे रहस्य को पैदा कर देते हैं, जिससे दर्शक बिल्कुल भी पता नहीं लगा पाते हैं और वह उन्हें सचमुच जादू मानते हैं। लेकिन इसके पीछे जादूगरों की बहुत मेहनत छुपी होती है और उनके हाथों की सफाई होती है जिसे जो दर्शकों का सिर चकराने के लिए काफी होती है। आप अपनी आंखों के सामने हो रहे जादू को देखकर इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह रियल है या फिर इसे प्री प्लान किया गया है। आप ऐसे बहुत सारे मैजिशियन के शो में गए होंगे जहां पर आप ने ऐसे ही हैरान करने वाले जादू देखे होंगे। लेकिन वही उसके विपरीत कभी-कभी जादूगरों के जादू उन पर ही भारी पड़ जाती है और उनका प्री प्लान किया हुआ सेटअप लोगों के सामने उनकी पोल खोल देता है कि वह किस तरह से हाथ की सफाई करते हैं। इन दिनों इसी कड़ी से संबंधित एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जादूगर की पोल उसके दर्शकों के सामने खुल गई। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी बेहद हैरान रह गए हैं।

वीडियो को मिले लाखों में व्यूज

आपकी जानकारी के लिए बता दें चलें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर  @Enezator नाम के टि्वटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें आप जादूगर के ऐसे हैरान कर देने वाले जादू को देखेंगे जिसे देख कर आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। लेकिन उसके अगले ही पल इस हैरान कर देने वाले जादू की पोल खुल जाती है जिसे देखकर यूजर्स को भी खूब मजा आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को 23000 लोगों द्वारा पसंद किया गया है जबकि 1800000 लोगों ने वीडियो को देखा है और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया है।

धड़ अलग शरीर देखकर हैरान रह गए लोग

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक जादूगर है जो ढेर सारे बच्चों के सामने अपने मैजिक को दिखाते हुए नजर आ रहा है। आप देखेंगे कि जादूगर अपने सबसे खतरनाक जादू को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हुए नजर आ रहा है जहां पर एक टेबल के पास एक लड़की खड़ी है जिसके शरीर से उसका धड अलग है। लेकिन उसके पैरों में जान हैं और वह टेबल के साथ इधर उधर चलती हुई नजर आ रही है। वहां बैठे सभी लोग इस जादू को देखकर एकदम से हैरान रह गए और जादूगर के लिए जोर जोर से तालियां बजाने लगे और उस जादूगर की बड़ाई करने लगे। कि तभी एक शख्स ने उस जादूगर की पूरी पोल पट्टी खोल दी और कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वहां बैठे सभी लोग जादूगर को बोतल फेंक कर मारने लगे।

देखें ये हैरान करने वाला जादू 

शख्स ने एक झटके में किया जादूगर के हाथ की सफाई का खुलासा

जादूगर अपने हाथ की सफाई से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके सामने हीरो बनने की कोशिश कर रहा था। इस तरीके से वहां बैठे दर्शक भी काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए थे। लेकिन वहां बैठे एक शख्स ने जादूगर के हाथ की सफाई को पूरी तरह से समझने के बाद वह जादूगर के पास आता है और टेबल पर रखे ढक्कन को खोल देता है जिसके बाद पूरा सच सामने आ जाता है। ढक्कन के अंदर एक आदमी घुसा हुआ होता है जो अपने पैरों से चलता है और लड़की की आधी बॉडी एक डमी होती है जो टेबल के ऊपर से लगाई गई होती है। जादूगर का यह सब सामने आते ही वह मुंह छुपा कर भागने की कोशिश करने लगता है कि तभी वहां बैठे सभी लोग उस पर जूते चप्पल चलाने लगते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इतना ही नहीं लोग बहुत सारे यूजर ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया साझा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top