सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों मे हो रहे लड़ाई के कई वीडियो देखे जाते हैं, कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हिला कर रख देते हैं, आप सभी ने सुना होगा कि सांप और नेवला आपस में लड़ाई करते हैं, दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं, कभी-कभी आपने दो नागो को आपस में लड़ते हुए भी देखा होगा, लेकिन आज के इस वीडियो में 4 सांप आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, चारों में से 3 नर सांप है और एक मादा सांप है, स्नेक सेवर के मुताबिक तीनों नर सांप मादा सांप के लिए लड़ाई कर रहे हैं।
एक मादा सांप के लिए तीन नर सांप में हुई खतरनाक लड़ाई
इस वीडियो को “@dailystar” नामक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, आज का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट का है, जहां पर दो स्नेक कैचर को सांप का रेस्क्यू करने के लिए कॉल आया रहता है, कॉल पर महिला ने बताया कि उसके बालकनी में 4 सांप आपस में लिपटकर लड़ रहे हैं, महिला को बहुत ही ज्यादा डर लग रहा था, महिला ने तुरंत के तुरंत उन सांपों का रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर से रिक्वेस्ट किया, स्नेक कैचर बिना वक्त गवाए सांप का रेस्क्यू करने के लिए बताए गए पते पर पहुंचते हैं।
रेस्क्यू टीम जब बालकनी में देखती है तो 4 सांप आपस में लिपटकर बेहद खतरनाक तरीके से लड़ाई कर रहे थे, रेस्क्यू टीम ने बताया कि इन सभी सांपों में से तीन नर सांप है और एक मादा सांप है, यह सभी सांप एक मादा सांप के लिए लड़ाई कर रहे हैं, अंत में रेस्क्यू टीम सभी सांपों को अलग करती है और सांपों को पैक कर उन्हें अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए लेकर जाती है, सभी सांपों को सुरक्षित वातावरण में रिलीज कर दिया जाता है।
Terrifying rare 'snake orgy' discovered with horny males fighting for one femalehttps://t.co/xeYc2WOPUe pic.twitter.com/EDpaKUH2kG
— Daily Star (@dailystar) October 1, 2021
टि्वटर पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है, अब तक में इस वीडियो पर हजारों व्यूज और ढेरों लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है।