आज की इस वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप घर में घुस जाता है, घर के लोग सांप की वजह से काफी ज्यादा डर जाते हैं, दरअसल घर में घुसते हुए सांप को घर वालों ने देख लिया था, इस वजह से घरवालों के अंदर डर समा गया था, घर के किसी आदमी ने घर के चारों दरवाजों को बंद कर दिया ताकि सांप वहां से बाहर ना निकल पाए, घर के लोगों ने खाना तक नहीं खाया क्योंकि सांप किचन में ही बैठा था, घर के लोगों को स्नेक रेस्क्यू टीम का नंबर नहीं मिला इस वजह से रात भर घर के बाहर ही वह अपना गुजारा किए, सुबह होते ही किसी घर के लोगों ने आसपास के किसी आदमी से रेस्क्यू टीम का नंबर लेकर सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया।
जहरीले सांप का लड़की ने किया रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में सांप वैसे ही बैठा रहता है, सुबह में रेस्क्यू टीम वहां पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचती है, रेस्क्यू टीम की एक लड़की सांप का रेस्क्यू करने के लिए घर में पहुंचती है, किचन के सभी सामान को एक-एक करके हटाती हैं, हर जगह पर सांप को ढूंढना शुरू करती है, काफी देर के बाद सांप सिलेंडर के पीछे छुपा हुआ दिखाई देता है,
सिलेंडर के पीछे सांप को छुपने के लिए काफी अच्छा जगह भी रहता है जहां पर सांप बड़े आराम से बैठा रहता है, पूरी रात सांप ने उसी स्थान पर गुजारा, घर के लोगों ने सांप को बाहर जाने के लिए किचन का खिड़की भी खोला था लेकिन सांप वहां से टस से मस नहीं नहीं होता, रात भर एक ही स्थान पर रहने के कारण सांप काफी ज्यादा सुस्त नजर आ रहा था, स्नेक सेवर बड़े ही आराम से सांप को पकड़ कर बाहर निकालती है, वहां मौजूद लोगों को सांप से जुड़ी कुछ जानकारी देती है, अंत में सांप को एक थैले में पैक कर अपने साथ लेकर जाते हैं ताकि वह उसे अंकुरित वातावरण में रिलीज कर सके।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “SNAKE SAVER MADHU- NIRZARA” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 20 हजार व्यूज और ढेरो लाइक आ चुके है, लोगो ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लड़की को सांप का रेस्क्यू करते देख लोग हैरान हो रहे है।