रोजाना सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े ढेरो वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, आप सभी ने बंदर तो देखा ही होगा, बंदर एक ऐसा जानवर है जो अक्सर अपनी हरकतों से लोगों को हंसा देता है, लोग मानते हैं कि बंदर एक बहुत ही मजाकिया और चलाक जानवर होता है, लेकिन बंदर जब अपना आक्रमक रूप धारण करता है तो इससे बच पाना भी काफी मुश्किल होता है, बंदर गुस्से में आकर अच्छे अच्छे लोगों को मजा चखा देता है, जिसके बाद लोग बंदर से डरने लगते हैं, आज के इस वीडियो में एक महिला बंदर से पंगा ले रही है और महिला को बंदर से पंगा लेना भारी पड़ जा रहा है।
बंदर से पंगा लेना महिला के लिए पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो को जानवरों से जुड़े छोटे-छोटे क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है, इस वीडियो में जानवरों के आक्रमक रुप से जुड़े क्लिप को दर्शाया गया है, इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक महिला घर में आए बंदर को चप्पल से डराकर भगाने की कोशिश कर रही हैं, बंदर घात लगाकर बैठा हुआ है और भागने का नाम भी नहीं ले रहा है,
कुछ देर तक महिला बंदर को चप्पल से लगातार डरा रही है, बंदर महिला का ऐसा व्यवहार देखकर काफी ज्यादा गुस्से में हो जाता है और अपना आक्रमक रूप धारण कर लेता है, जिसके बाद बंदर भागने के बजाय महिला के ऊपर हमला कर दे रहा है, बंदर उछलकर महिला के पेट में कसकर एक लात लगा दे रहा है जिसके बाद महिला जमीन पर गिर जा रही है, इस तरह से महिला को बंदर से पंगा लेना भारी पड़ जा रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Deep info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 7.5 लाख व्यूज और 6.4 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो के क्लिप ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है।