बन्दर ने बेहद फनी तरीके से साना आटा, वीडियो देख आप भी पेट पकड़ के हँसेंगे

viral monkey video

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित कई बार इतने बढ़िया बढ़िया वीडियो वायरल होते हैं कि दिल को सीधे छू जाते हैं,। जहां कई बार देखने तथा सुनने को मिलता है कि लोग जानवरों को क्षति पहुंचाते हैं, ना खाने को देते हैं ना पीने को बल्कि उल्टा पिटाई भी करते हैं। पर अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें जानवरों को जानवर की तरह नहीं बल्कि पारिवारिक सदस्य की तरह बिहेव किया गया है। जिसमे बन्दर ने बेहद फनी तरीके से आटा साना है जिसका वीडियो देख आप भी पेट पकड़ के हँसेंगे।

बन्दर ने साना आटा वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला चौकी पर बैठकर आटे को छलनी से छान रही है और उसमें से निकले चोकर को बर्तन में डालती जा रही हैं वहीं मौजूद एक बंदर आराम से उस आटे को सानता और खाता जा रहा है। उसकी इस हरकत पर वहां बैठी महिला को जरा सी भी कोई आपत्ति नहीं है वह भी उसको आराम से खाने की अनुमति दे रखी है। जैसी वह बंदर एक परिवार का ही सदस्य हो, वहीं जमीन में बैठे एक आदमी के पास एक कुत्ते का बच्चा भी जमीन पर लोट लोट कर अपना प्यार जता रहा है। जब वह बंदर काफी आटा खा लेता है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

तभी उस घर का लड़का उसके लिए चना भी ला कर देता है।उसके सन बॉल भी खेलता है और काफी मस्ती करता है। अभी माताजी उसके लिए भी अपने संग चाय बना कर लाती है और उसे एक कटोरे में चाय देती है। जब उससे पूछा जाता है कि उसने उस बंदर को चाय क्यों दिया तो वह जवाब देती है कि आज इस बंदर को थोड़ा सर्दी खांसी है इसीलिए उसको चाय दिया है। इस बात से साफ जाहिर होता है कि उस महिला को बंदर का ख्याल एकदम अपने घर के सदस्य की तरह हो रहा है। वाकई या वीडियो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

देखें वीडियो 

इस जानवर प्रेमी परिवार का वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब चैनल पर I love Animals Rani पेज पर जाना होगा, इस वीडियो को अभी तक 98000 लोगों ने देखा। वही 1000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ ही लोगों ने कम सेक्शन में इसके लिए अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाकई माताजी और बंदर का प्यार देखने योग्य है ” वही दूसरे यूजर ने आटा खाते बंदर को देख लिखा ” आकाश जी वैसे तो आपका काम काफी सराहनीय है, पर लगता है आपके यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में लोगों ने उस परिवार के मुखिया आकाश जी की जमकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top