बड़ी बहन की शादी में छोटी बहन ने किया कमरतोड़ डांस- वीडियो वायरल

viral video deshi girl dance

सोशल मीडिया पर ही शादी से संबंधित पार्टी वीडियोस वायरल होते नजर आ जाए, शादी ब्याह हो और नाच गाना ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह के रस्मों तथा नाच गानों का वीडियो देखने को मिल रहा है । ऐसे में कुछ वीडियो जो कि हल्दी की हो, मेहंदी या बारात उसमें ऐसा डांस देखने को मिलता है कि लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि इतनी प्रतिभा उन्होंने अभी तक कैसे छुपा कर रखी। ऐसा ही एक डांस- वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि मेहंदी सेरेमनी का लग रहा है।

बड़ी बहन की शादी में छोटी बहन ने मचाया धमाल, देखें डांस- वीडियो 

वायरल वीडियो में दिखाया है कि दुल्हन एक बढ़िया सी स्टेज नुमा कुर्सी पर बैठी है । नाच गाने का माहौल है तभी दुल्हन की बहन उठती है और पामेला जैन द्वारा गाए दिल से बंधी एक डोर, पर जबरदस्त डांस करती है। वैसे तो दुल्हन की बहन में लहंगा कुर्ता पहन रखा है। उसका डांस देखने लायक है डांस करते-करते एकाएक गाना बदल जाता है, चकाचक है तू चकाचक हूं मैं, पर भी यह जबरदस्त डांस कर यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।

आइये देखते है डांस- वीडियो 

इस जबरदस्त डांस को देखने के लिए यूट्यूब के अकाउंट Yamini Patel पेज पर जाना होगा इस वीडियो को अभी तक 3300000 लोगों ने देखा।वही 29000 लोगों ने पसंद किया।इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” यह गाना तो रसीद टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता का है गाना सुनते ही नैतिक और अक्षरा की याद आ गई ” वही दूसरे यूज़र ने लिखा” बहुत सुंदर डांस किया आत्मविश्वास आपका बहुत अच्छा है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उसके डांस की जमकर सराहना करते हुए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया।

क्या आप जानते है 

भाभी को हलके में ले रही थी ननद, मगर भीड़ गया डांस कम्पटीशन, देखें कौन जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top