तालाब में मछली पकड़ने चला युवक, लेकिन हाथ लग गई 17 फीट लंबी और वजनदार मछली, फिर जो हुआ.. देखे वीडियो

viral video

रोजाना सोशल मीडिया पर तरह तरह के ढेरो वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, आज सोशल मीडिया पर हम हर एक जीव जंतु से जुड़ी कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ सोशल मीडिया पर हम ऐसी अविश्वसनीय चीजों को भी देख सकते हैं जो हम अपने वास्तविक की जिंदगी में शायद ही कभी देख पाते हैं। आमतौर पर तालाब में आप सभी ने बहुत सी मछलियां देखा होगा लेकिन कुछ मछलियां ऐसी होती हैं जो इंसानों को भी जिंदा निगल सकती हैं, जिन्हें बहुत ही कम लोग अपनी आंखों से देख पाते हैं। आज के इस वीडियो में ऐसी ही खतरनाक मछली देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में दो युवक मिलकर तालाब में मछलियां पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

युवक के हाथ लगी बेहद विशाल और खतरनाक मछली

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक मिलकर घने जंगल के बीचो बीच बहती नदी में मछलियां पकड़ने के लिए आए हैं, एक युवक मछली पकड़ने वाले टैकल में मांस फंसा कर टैकल को पानी में फेंकता है, जैसे ही टैकल पानी में जाता है एक बहुत ही खतरनाक मछली फस जाती है, युवक अपने साथी को बताता है फिर उसका साथी उस मछली को निकालने के लिए टैकल को पकड़कर खींचने लगता है और मछली को बाहर निकालने का प्रयास करने लगता है, धीरे-धीरे मछली बाहर निकलती है, मछली देखने में बहुत ही ज्यादा बड़ी और खतरनाक होती है।

युवक मछली को पकड़कर एक रस्सी में बांधता है और बार-बार मछली के मुंह के पास हाथ लगाता है, जैसे ही युवक मछली के मुंह के पास हाथ लगाता है वैसे ही मछली युवक को काटने के लिए अपना बड़ा सा मुंह खोल देती है, लेकिन युवक बड़े सावधानी से अपना हाथ बचा लेता है और बार-बार मछली को छेड़ता है। दोनों युवक मिलकर मछली की लंबाई और चौड़ाई नापते हैं, मछली करीबन 7 फीट लंबी और वजन में बहुत ही ज्यादा भारी होती है, जिसे अकेले उठा पाना काफी मुश्किल होता है, उस मछली को पकड़ने के बाद दोनों युवक दूसरे मछली का शिकार करने लगते हैं, इस तरह दोनों मिलकर कई सारी बड़ी-बड़ी मछलियों को अपनी जाल में फंसाते हैं और उन्हें बाहर निकाल कर अपने साथ लेकर जाते है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि या वीडियो सोशल मीडिया पर “Bluegabe” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है अब तक में इस वीडियो पर 1.8 करोड़ व्यूज और 1.5 लाख लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेटी किया है, खतरनाक मछली ने लोगों का होश उड़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top