मजेदार जोक्स: पति- जानू मैं तुमसे माफी मांगना चाहता हूं, पत्नी- क्यों.? पति जब मैं तुमको

आजकल के जमाने में हर एक लोगों के पास हाथ में मोबाइल होता है, लोग अपना मनोरंजन का जरिया सिर्फ अपने मोबाइल को ही समझते हैं, पहले के जमाने में लोग बाहर घूमते फिरते और हंसी ठिठोली किया करते थे, लेकिन अब लोग दिनो रात अपने स्मार्टफोन में ही खिटपिट करते रहते हैं, आज आप सभी को आपके मोबाइल पर घर बैठे बैठे हंसने का अच्छा जरिया मिल रहा है, जिसमें कि आप सभी को ढेरों मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए मिल रहे हैं, बेशक आप सभी को चुटकुला पढ़ना तो पसंद आता ही होगा, चुटकुला पढ़ने से आप कुछ पल के लिए अपने चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और अपने गम को भुला कर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं, तो आइए शुरु करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला, पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले-

एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया…
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की!
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था।
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया…?
बीवी (गुस्से में) – बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है…!!!

पप्पू- यह किस चीज का खेत है?
किसान- यह कपास का खेत है…!
पप्पू- इससे क्या बनता है?
किसान- इससे कपड़े बनाए जाते हैं…!
पप्पू- इसमें पायजामें वाला पौधा कौनसा है?

पत्नी- अजी, एक बात बताओ…
आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो…
औरत को क्या मिलते है?
पति- बंदर मिलते है बंदर…
पत्नी- ये तो गलत बात है..
तुम्हें तो यहाँ भी अप्सरा और वहाँ भी अप्सरा….
और हमें तो यहाँ भी बंदर और वहाँ भी बंदर…!!

टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आया?
पप्पू- सर मैं बीमार था!
टीचर- अच्छा तो डॉक्टर वाली पर्ची लेकर आना!
पप्पू- सर मैंने तो झाड़ा लगवाया था…!!

JOKES

.एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

गांव की महिला ट्रेन में अपने बच्चे का
लंगोट बदल रही थी….!
ये देखकर एक शहर की महिला बोली…
महिला- Huggies नहीं है क्या….?
गांव की महिला- नहीं दीदी, सिर्फ मुतिस है…!!

पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था…
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!!

महिला दरवाजा खोलती है…
महिला- बेटा क्या हुआ ?
बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) – “अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
बालक – “कहा है कि…अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना…!!!!

पति- मुझे बीवी से तलाक चाहिए जो बर्तन फेंक कर मुझे मारती है….
जज- अभी से या पहले से…?
पति- पहले से…
जज- तो अब तलाक क्यों मांग रहे हो?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है!!!!

JOKES

पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा…
पति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गया…
और वो लाइन थी…
सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top