हंसने से अनेक फायदे होते हैं, डॉक्टर का कहना भी यही है कि हंसने से हम स्वस्थ रहते हैं, आज हर एक लोग इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तो जैसे भूल ही गए हैं, लोग सुबह से लेकर रात तक सिर्फ अपने काम में ही लगे रहते हैं, जब कभी भी थोड़ा वक्त मिलता है तो लोग अपने मोबाइल से अपना मनोरंजन करना चाहते हैं, तो आज आप सभी के लिए हम ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही पढ़ सकते हैं, बेशक आप सभी को चुटकुला पढ़ना तो अच्छा लगता ही होगा, आज आप सभी को ऐसे चुटकुले पढ़ने के लिए मिल रहे हैं जिसे पढ़कर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे, तो आइए शुरू करते हैं मजेदार चुटकुले-
बेटा (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है Function है।
पापा : क्यों ?
बेटा : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी।
पापा: ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!
शर्मा जी अपने इंजीनियर लड़के को B.A. पास बताकर रिश्ता पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहे थे…
लेकिन लड़की वाले ये कहकर मना कर गए कि लड़का शक्ल से ही इंजीनियर लगता है…!!!!!
टीचर- वह कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें औरत काम नहीं कर सकती?
गप्पू- फायर ब्रिगेड..
टीचर- क्यों?
गप्पू- क्योंकि औरत का काम आग लगाना है..
आग बुझाना नहीं…!!!
पत्नी – अजी सुनते हो मेरी उम्र 48 होते भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न- जोक्स
बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी?
गर्लफ्रेंड- क्या तुम्हें सच में करोड़ों रुपये का घाटा हो गया है?
प्रेमी- नहीं, बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था!
प्रेमिका- थैंक गॉड, तब ठीक है तुमसे ही शादी करूंगी….!!!
इंजीनियरिंग कॉलेज की कहानी…
इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए-
student: कैसा है ये कॉलेज?
चपरासी: बहुत बढ़िया है, हमने भी इंजीनियरिंग यही से की है….!!!!
सत्य ज्ञान… शादीशुदा आदमी के लिए ‘घरबार’ ही सब कुछ होता है…! इसलिए या तो
पिंटू का मैथ्स का एग्जाम था, लेकिन वो एग्जाम के दौरान डांस करने लगा।
एग्जामिनर: ये क्या कर रहे हो तुम?
पिंटू: मैम,मेरे सर ने कहा था कि हर स्टेप के मार्क्स मिलेंगे।