Jokes: पड़ोसन आपके बर्तन पड़े चमक रहे हैं… महिला का जवाब सुनते ही हो जाएंगे लोटपोट

क्या आप बोर हो गए हैं? क्या आप किसी परेशानी से टेंशन में है? तो आइए आज हम आपके बोरियत को दूर करते हैं और आपको ढेरों मजेदार चुटकुले सुनाते हैं, आज हम आपके लिए ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, बेशक जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे और कुछ पल के लिए अपने टेंशन को दूर कर सकते हैं, साथ ही साथ इस चुटकुले को पढ़ने के बाद आप किसी भी तरह की बोरियत महसूस नहीं करेंगे, लाइफ के थोड़े से तनाव को दूर करने के लिए आज आप इन सभी चुटकुले को पढ़ सकते हैं और कुछ पल के लिए थोड़ा सा हंस कर रिलैक्स महसूस कर सकते हैं, तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला, पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले-

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो..?
पति- बोलो..! क्या हुआ..?
पत्नी – मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए
हीरों का हार लेकर आए हो..!
पति – ठीक है, तो वापिस
सो जा और पहन ले..!!!

शादी की चौथी साल गिराह पे पति-आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति- कौन सी ?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग…
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो…. हो गयी लड़ाई

JOKES

लड़के ने वैलेंटाइन के दिन फौजी की लड़की को प्रपोज किया।
फौजी- कितना कमा लेते हो ?
लड़का- जी 17000 रूपये महीना
फौजी- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।
लड़का- अंकल जी, उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं!

jokes

पत्नी पति को फोन मिलाती है और पूछती है कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे, वहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी- हां याद आया।
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से)- हां, हां याद है।
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें दूंगा।
पत्नी (और ज्यादा खुशी से)- हां, हां, हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति- तो बस उसी के बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा…!!!!

jokes

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
बॉयफ्रेंड- हां…!
गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!

jokes

पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!!!!

पड़ोसन- आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं…!
धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं…?
महिला- पति का…!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top