हंसना सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है, हंसना शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, हंसने से हमारे चेहरे पर रौनक आती है, इससे बीपी भी कंट्रोल में रहता है, हंसी से हर्ट का पंपिंग रेट अच्छा रहता है, जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, तो सोचिए जब हंसने कितने फायदे हैं तो आप क्यों नहीं हंसना चाहेंगे? आज आप सभी को हंसाने के लिए हम ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे, बेशक आप सभी को चुटकुला पढ़ना तो अच्छा लगता ही होगा, कुछ पल के लिए आप अपने टेंशन को भुलाकर इन सभी चुटकुलों के सहारे से खुलकर हंस सकते हैं, तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला-
पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ
और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं….!!!
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है….
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है….!!!!
70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप….?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…..
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से…!
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे….
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं….. और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं…!!!!
सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा….
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला… तू हाथ काटकर रख…..
गला मैं आकर काटूंगा…
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!!!
पप्पू – यार आज मेरे साथ मेट्रो में बड़ा गजब हुआ…!
गप्पू – क्यों, क्या हुआ…?
पप्पू – अरे यार, मैं अपनी सीट पर बैठा हुआ था कि….
मेरे सामने खड़े एक लड़के ने राष्ट्रगान बजा दिया और
मैं जैसे ही खड़ा हुआ, वो राष्ट्रगान बंद करके बैठ गया…!!!
सत्य ज्ञान…
शादीशुदा आदमी के लिए ‘घरबार’ ही सब कुछ होता है…!
इसलिए या तो वो ‘घर’ में जाता है या ‘बार’ में…!!!
पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है…?
पति – मेंरे दोस्त ने ईंट मार दी…!
पत्नी – आप भी मार देते… आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या…?
पति – था न, उसकी बीवी का हाथ…!
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी…
अब बेचारा पति अस्पताल में है…!!!
एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसे अमृत देते हैं,
लेकिन वो मना कर देता है…!
भगवान – क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे…?
आदमी – अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु, कैसे थूक दें…!!!