बेशक आप सभी रोड पर कहीं ना कहीं कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जो रोड पर बैठकर भीख मांगते हैं, कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो फटे फटे कपड़े पहनकर बदसूरत सी शक्ल लेकर रोड पर घूमते फिरते नजर आते हैं, ऐसे लोगों को अक्सर हम सभी पागल समझते हैं, आज के इस वीडियो को देखने के बाद आप सभी ऐसे इंसान को कभी भी दोबारा पागल नहीं समझेंगे, क्योंकि इस वीडियो में एक आदमी जिसे लोग पागल समझते थे वह एक महिला की इस तरह से मसीहा बनकर मदद कर रहा है जो लोगों की आंखें खोल कर रख दिया है और इंसानों की सोच बदल कर रख दी है।
रोड पर घूमता पागल आदमी महिला के लिए बना मसीहा
आज का यह वीडियो कुछ खास तो नहीं है लेकिन हमें बहुत ही बड़ी सीख दे रहा है, अक्सर हम सभी रोड पर बैठे बदसूरत और फटे चिथे कपड़े पहने हुए लोगों को भिखारी समझ लेते हैं और कभी-कभी उन्हें पागल का नाम भी दे देते हैं, आज के इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप सभी दोबारा ऐसे इंसानों को देखकर कभी उन्हें पागल नहीं कहेंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी जिसे लोग पागल कहते थे वह एक महिला की मदद कर रहा है, एक महिला अपने गोद में बच्चा लिए रोड पर सड़क पार करने की कोशिश कर रही है,
लेकिन आते जाते वाहनों की वजह से महिला काफी देर से खड़ी है और सड़क पार नहीं कर पा रही है, पागल आदमी उसे देखने के बाद महिला की मदद करने पहुंच जाता है और क्रॉसिंग पर खड़ा होकर सभी वाहनों को रोक देता है, फिर महिला आराम से अपने बच्चे को लेकर सड़क पार कर लेती है, इस तरह से पागल आदमी ने एक महिला की मदद कर यह साबित कर दिया है कि इंसानियत सबके अंदर है बस लोगों की सोच अलग होती है, कोई भी इंसान पागल या समझदार नहीं होता बल्की उन्हें उनकी हालात ऐसी बना देती है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “News Trend” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 3 लाख से भी अधिक व्यूज और हजारो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है, इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है।