हम हमेशा हर चीज के मामले में चाहे वह खाने का मामला हो, या पहनने का या फिर म्यूजिक सुनने का, जो मां बाप को पसंद होती है वह निश्चित रूप से बच्चों को आजकल पसंद नहीं आती है और वहीं पर इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जेनरेशन गैप। पर कभी-कभी कुछ म्यूजिक ऐसी भी होती हैं जो कि अगर हमें अगर पसंद है तो हमारे बच्चों को भी पसंद आती है। और अगर सच कहा जाए तो जो पुरानी फिल्मों के गानों में जो बात होती है वह आज के गानों में वाकई नहीं होती पुरानी फिल्मी गाने जहां खंड प्रिय होते हैं वही आजकल के म्यूजिक में शोर बहुत ज्यादा होता है।
विदेश में जाकर देशी लड़की ने हिलाई कमर
तभी तो आजकल पुरानी फिल्मों के गानों का रिश्ता था तभी तो आजकल पुरानी फिल्मों के गानों का रिल्स तथा वीडियो सोशल मीडिया पर हमें देखने और सुनने को ज्यादा मिलते हैं। इसी कड़ी में अभी एक कलाकार ईशा मालवीय ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
वायरल वीडियो लंदन की सर जमी पर फिल्माया गया है। जहां सड़क पर ईशा मालवीय ने पर्पल कलर के शॉर्ट ड्रेस पर वाइट कलर का कोट पहनकर पुरानी फिल्म बहार का गाना जिसे शमशाद बेगम जी ने गाया है “सैयां दिन में आना रे आके फिर ना जाना है “ पर जबरदस्त डांस किया। इस पूरे गाने में ईशा काफी क्यूट लगी है। उनकी स्माइल बहुत प्यारी है।जो भी दर्शक यह वीडियो देख रहा है उसे बार-बार देखने का दिल कर रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस प्यारी सी वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के ईशा मालविया के पर्सनल अकाउंट isha — malviya पर जाना होगा इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 2.6 मिलियन लोगों ने पसंद भी किया इसी संस्था के लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” मेरी प्यारी तथा मेहनती छोटी बहन मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” आई लव यू ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर ईशा मालविया के खूबसूरती के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया