जंगल में मछली पकड़ने पहुंचे दंपत्ति, नदी से निकली खतरनाक मछली ने महिला का पकड़ लिया पैर फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

viral video

जहां जंगल होता है वहां नदी भी होती है, नदियों में अलग-अलग प्रजाति की ढेर सारी मछली होती है और नदियो में अलग-अलग जीव-जंतु भी पाए जाते हैं जो कि पानी में रहते हैं, जंगल के आसपास में रहने वाले लोग मछलियों का शिकार कर उन्हें अपना भोजन बनाते हैं, कभी-कभी शिकार करने के दौरान इतनी बड़ी मछली पकड़ में आ जाती है जो इनके जान के लिए खतरा बन जाती हैं। आज के इस वीडियो में आप सभी को कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में एक युवक मछली पकड़ रहा है, एक महिला पहले से ही पानी में पैर डालकर सो रही होती हैं तभी एक खतरनाक मछली महिला का पैर पकड़ लेती है, फिर जो हो रहा है उसे देखकर लोगों के रूह कांप जा रहे हैं।

खतरनाक मछली ने महिला का पकड़ा पैर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला नदी के पानी से अपना हाथ पैर धो कर पानी में अपना पैर डालकर बालू की रेत पर सो जाती है, तभी एक मछली महिला के पास आकर उसके पैरों के बीच से इधर-उधर तैरने लगती है, महिला सोने में इतना मग्न रहती है कि उसे मछली के होने का एहसास भी नहीं होता है, हालाकी मछली महिला को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है लेकिन यह नजारा देखने में बेहद खतरनाक लग रहा है,

मछली को पकड़ना पड़ा भारी 

महिला के पास मछली को देखकर लोगों का दिल दहल जा रहा है, मछली महिला के पैरों के पास सुकून से बैठी रहती है और महिला भी आराम की नींद सोती है। एक युवक मछली पकड़ने के लिए तीर धनुष लेकर जंगल में आता है, युवक नदी के पास पहुंचकर मछलियों पर निशाना लगाता है,

निशाना लगाते लगाते युवक को महिला के पैर के पास एक मछली नजर आती है, जिसे देखकर युवक उस मछली पर तीर धनुष से निशाना लगाने लगता है, पहले निशाने में तो मछली खुद को बचा कर भाग जाती है लेकिन दूसरे निशाने में मछली को चोट लग जाती है जिसके वजह से मछली पकड़ी जाती है, युवक पानी में घुसकर मछली को पकड़ता है और बाहर निकालता है, फिर सोती हुई महिला को जगाता है, दोनों मिलकर मछली को अपने हाथ से पकड़ते हैं और मछली के ऊपर लगे सभी बालु को साफ करते हैं, अंत में दोनों मिलकर मछली को अपने साथ लेकर जाते हैं।

देखें वीडियो 


आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Primitive Relaxing” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 14 मिलीयन व्यूज और 36 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, यह वीडियो लोगों को बेहद खतरनाक लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top