देवर की शादी में भाभी ने मचाया बवाल, किया ऐसा जबरदस्त डांस वीडियो वायरल

VIRAL BHABHI DANCE VIDEO

इन दिनो भारत में तो शादी का सीजना चल रहा है , शादियों में बाकायदा संगीत की रस्म भी होती है जिसमें सभी लोग जमकर नाचते-गाते हैं. बदलते समय के साथ साथ ढोल नगाड़ों की जगह अब डीजे ने ले लिया है. . ऐसे में खुद को नाच पाने से रोक पाना मुश्किल हो जाता है. और बात घर मे ही किसी की सदस्य हो तो और भी मुश्किल होता है खुद को रो पाना, इस वीडियो में आप देखेंगे की देवर की शादी में भाभी जी ने जबरदस्त डांस किया है।

देवर की शादी में भाभी ने मचाया बवाल 

शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं और मजेदार डांस के होते है इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. यह वायरल वीडियो दूल्हे की भाभी के डांस से जुड़ा है जो अपनी देवर के शादी में ऐसा डांस कर दिखाती है कि वहां मौजूद सभी मेहमान खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाते

वायरल हुआ गजब का डांस वीडियो 

तीन मिनट के इस वायरल विडियो में आप दूल्हे की भाभी का जबरजस्त डांस देख सकते हैं। बैकग्राउंड में सुपरहिट सॉन्ग ‘लो चली मैं’ बज रहा है और दूल्हा दुल्हन स्टेज के करीब खड़े हैं । तभी भाभी मैदान में कूद पड़ी और खुद को डांस करने से रोक नहीं पाती है . शुरुआत में भाभी का डांस साधारण सा लगता है मगर कुछ देर बाद गाने का हर स्टेप्स कर दिखाती है जिससे कि हॉल में मौजूद सभी मेहमान बाराती और घराती खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाते हैं. और भाभी का उत्साह बढ़ाते है

यहां देखें वीडियो-

वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक लाखो बार देखा जा चुका है.और पसंद किया जा रहा है ।

इसे भी जानिए 

गांव की देशी भाभी को चढ़ा पुष्पा का बुखार, खेत में जाकर करने लगी डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top