सांप का नाम सुनते ही लोग डर से कांप उठते हैं, ज्यादातर सांप ग्रामीण इलाकों में पाए जाते हैं, जहां खेत खलिहान होता है वहां सांप अक्सर देखे जाते हैं, सांप अपना शिकार ढूंढने के लिए अपने बिल से बाहर निकलते हैं और लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं, आज का यह वीडियो लखनऊ के गोसाईगंज का है जहां पर एशिया का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर सरकारी पानी टंकी में घुस गया है, एक लड़का सुबह अपने खेत में पानी भरने के लिए जाता है, तभी लड़के की नजर टंकी में बैठे सांप के ऊपर पड़ती है, सांप को देखकर लड़का काफी ज्यादा घबरा जाता है और फौरन सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस ररेस्क्युवर मुरली वाले हौसला को बुलाता है।
कुएं में बैठे सांप का किया गया रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप सरकारी पानी टंकी के अंदर घुस कर बैठा हुआ है, सांप का रेस्क्यू करने के लिए मुरली वाले हौसला सही वक्त पर गांव में पहुंचते हैं, गांव के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां सांप छुप कर बैठा रहता है, मुरली वाले हौसला बिना डरे बुलंद हौसलों के साथ टंकी के अंदर घुस आते हैं और सांप को बाहर निकालते हैं, यह सांप तकरीबन दो से ढाई मीटर लंबा मोटा और खतरनाक होता है, मुरली वाले हौसला सांप के बारे में बताते हैं कि रसल वाइपर सांप जब भी खतरा महसूस करता है तो कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है,
यह जमीन से करीबन 4 फिट ऊपर उठकर के बाइक भी करता है, इसके दांत बहुत ही बड़े होते हैं, मुरली वाले हौसला सांप को अपने हाथ में पकड़ कर सांप के बड़े दांतों को दिखाते हैं, फिर सांप को एक बड़े थैले में पैक कर अपने साथ लेकर जाते हैं, अंत में सांप को एक अंकुरित वातावरण में ले जाकर रिलीज कर देते हैं, इस तरह से मुरली वाले हौसला एक बेजुबान जानवर की जान बचाते हैं साथ ही साथ गांव वालों का डर भी दूर करते हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Murliwale Hausla Foundation” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.8 लाख व्यूज और 7 हजार लाइक आ चुके हैं लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है, लोग इस वीडियो को देख मुरली वाले हौसला के हिम्मत कि दाव दे रहे हैं।