सोशल मीडिया पर एक सांग बहुत तेजी से चल रहा है। जिसपर सोशल मीडिया के अधिकतर कंटेंट क्रियेटर वीडियो बना रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा गाना है तो आपको बता दे,श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा ने मई में सिंहल गाना ‘माणिके मगे हिते’ को गाया था। माणिके मगे हिते सॉन्ग काफी समय से और तेजी से वायरल हो रहा है। कोई इस सॉन्ग के नए वर्जन निकाल रहा है, तो कोई डांस करता दिख रहा है। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इस सॉन्ग पर बेली डांस करती नजर आ रही हैं।
गाने के प्रति लोगो मे भारी दीवानगी
सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) ने कुछ साल पहले सिंहल गीत माणिके मगे हिते सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया था। हालांकि, गाने के प्रति दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर इंस्टाग्राम प्रभावितों तक, हर कोई इस सॉन्ग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। ये सॉन्ग इतना ज्यादा वायरल हो गया है कि सोशल मीडिया पर हर कोई रील्स बनाता दिख रहा है, तो कोई डांस करता। अब इसी कड़ी में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इस सॉन्ग पर बेली डांस करती दिख रही हैं।
लड़की ने किया खूबसूरत बैली डांस
वायरल हो रहे वीडियो को अबतक 12 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे रक्षा परसनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। रक्षा एक पेशेवर बेली डांसर हैं और उनके हजारों इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी हैं। रक्षा को वायरल हो रहे वीडियो में इस सिंहली गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है। आप देखेंगे कि रक्षा ने ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ड्रेस पहना हुआ है और वह बैकग्राउंड में बज रहे गाने मानीके मांगे हिथे गाने पर बेहद ही खूबसूरत बैली डांस कर रही है। जिसे देखकर यूजर्स भी इनके दीवाने हो गए हैं और वीडियो से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। साथ में लोग इस वीडियो पर कमेंटस कर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं। आपको बता दें कि उनके शानदार डांसिंग स्किल्स ने इंटरनेट पर पूरी तरह से धूम मचा दी है।
वायरल हो रहे वीडियो को @rakshaparsnani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। हजारों लाइक्स और कमेंटस मिल चुके हैं, साथ ही ये वीडियो और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया गया है।
View this post on Instagram
हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी गाये है गाने
गौरतलब है कि , इस गाने की लोकप्रियता दुनिया के कोने कोने तक पहुंच गई है, नेटिज़न्स ने अरबी, अंग्रेजी और कई अन्य भाषाओं में गाने के कवर को बेहद ही ख़ूबसूरती से गाया है। वहीं, गाने पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए हैं। यहाँ आपको बता दे, की इस गाने को Manike Mage Hithe कवर को 190 मिलियन से अधिक बार इंटरनेट पर देखा जा चुका है और वर्तमान में यह केरल में YouTube पर और Spotify इंडिया के साथ-साथ मालदीव में भी ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर उनके 33 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। म्यूजिक लवर को ये सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है। जुलाई 2020 में चमथ संगीत द्वारा निर्मित सिंहल गीत, जिसमें मूल रूप से श्रीलंकाई सिंगर गायक-रैपर योहानी (Yohani) और सतीशन शामिल हैं। इस गाने पर अधिकतर लोग रील्स बनाकर भी डाल रहे है।