हाल ही में आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है जिसमें कि कुछ शिक्षिकाएं स्कूल के क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर डांस करती हुई दिखाई दी है, कोरोना के चलते आजकल स्कूल में बहुत ही कम छात्र-छात्राएं नजर आते हैं, सभी बच्चे आजकल ऑनलाइन क्लास करना पसंद करते हैं, खाली क्लास पाकर शिक्षिकाएं पार्टी कर रही हैं और सपना चौधरी के गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं, किसको पता था कि क्लासरूम में इनका ठुमका लगाना इनके ऊपर भारी पड़ जाएगा और इन्हे अपनी नौकरी गंवानी पड़ जाएगी, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा परिषद ने लिया ऐसा भारी कदम।
शिक्षा के मंदिर में डांस कर रही शिक्षिकाओं को किया गया निलंबित
वायरल हो रहा यह वीडियो लखनऊ के परिषदीय विद्यालय का है जहां पर कुछ महिला शिक्षिका सपना चौधरी के गाने पर खाली क्लास रूम में जोरदार ठुमके लगा रही थी, ऐसे में किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद इनका वीडियो जमकर वायरल हुआ, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा परिषद में पूरी तरह से हड़कंप मच गया, वीडियो इतना वायरल हुआ कि शिक्षा मंत्री तक पहुंच गया जिसके बाद महिला शिक्षकों पर कार्यवाही हुई, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले में पांच महिला शिक्षकों को शिक्षा पद की मर्यादा तोड़ने और विभागीय गरिमा धूमिल करने के लिए दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया पर क्लास रूम में डांस करते हुए महिला शिक्षिकाओं के मिले ढेरों वीडियो
सिर्फ यही एक वीडियो नहीं बल्कि महिला शिक्षिकाओं का इससे पहले का भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है, प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि अछनेरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं द्वारा क्लासरूम में कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जो कि वायरल भी हुआ है।