आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, आज का यह वीडियो एक बच्चे से जुड़ा हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं बच्चे बहुत ही मासूम होते हैं और इनकी मासूमियत अक्सर लोगों का दिल छू लेती हैं, यह अगर कोई शैतानी भी करते हैं तो लोग इनकी मासूमियत समझकर इन्हें छोड़ देते हैं, लेकिन आज के इस वीडियो में इस बच्चे की तो बुरी तरह से वाट लग गई है, इस वीडियो में बच्चे को शायद पढ़ने का मन नहीं है, इस वजह से बच्चा पढ़ते-पढ़ते मम्मी की डांट सुनने लग रहा है, फिर रोते-रोते कुछ ऐसी बोल बोल रहा है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मम्मी के डांटने पर बच्चे ने बोली ऐसी बोल
बच्चे जब शरारत करते हैं तो उन्हें डांटना हर मां का फर्ज होता है, इसी तरह इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को डांट कर अपना फर्ज निभा रही हैं और उसे गलती करने से सुधार रही है, लेकिन यह बच्चा शायद अपनी जिंदगी में खुशी से जीना चाहता है और पढ़ाई नहीं करना चाहता है इसलिए इस बेचारे बच्चे को पढ़ाई के नाम पर रोना आ जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा हाथ में पेंसिल लिए कॉपी पर हिंदी का वर्णमाला क ख ग घ लिख रहा है, गलत लिखने की वजह से बच्चे की मां उसे डांट रही है,
मम्मी के डांटने पर बच्चे ने खोली पोल
तभी बच्चा डांट सुनकर रोने लग रहा है और रोते हुए बच्चा अपनी मां से बोल रहा है कि “मैं जिंदगी भर पढ़ाई कर कर के बुड्ढा हो जाऊंगा” तभी उसकी मां बच्चे को बोलती है कि “मतलब तू क ख ग घ लिख लेगा तो बुड्ढा हो जाएगा?” ऐसे ही कुछ बातचीत दोनों के बिच में चल रही है, कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में बच्चे की बातों ने लोगों को हंसा दिया है, बच्चे की बात सुनकर लोग हंसते हंसते लोटपोट हो रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, कमेंट में एक यूजर ने लिखा है “सो क्यूट” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है “बुड्ढा मत होना मेरे भाई छोड़ दो पढ़ना” ऐसा ही ढेरों कमेंट लोगों ने किया है, बच्चे ने अपनी प्यार भरी बातों से लोगों का दिल जीत लिया।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “saloni_agrawal” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर मिलीयन व्यूज और 6 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, बच्चे की मासूमियत ने लोगों का दिल लुभा लिया है इसलिए लोग इस वीडियो को लाइक किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।