जैसे जैसे जमाना बदल रहा है वैसे वैसे लोग बदलते जा रहे हैं, आजकल सभी को अपने-अपने शादियों में अलग-अलग कारनामा करने का बेहद शौक होता है, आजकल शादियों में प्री वेडिंग शूट कराने का ट्रेंड चल रहा है, हर एक लोग अपनी शादी से पहले प्री वेडिंग शूट कराते हैं और अपनी शादी मे अपने दिलचस्प कहानी को पर्दे पर बयां करते हैं, हाल ही में आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दुल्हा अपने प्री वेडिंग शूट में बैक सीट पर अपनी प्यारी सी दुल्हन को बिठाकर कार के ऊपर से अपनी बाइक से ऊंची छलांग लगा रहा है, और खतरनाक स्टंट कर रहा है।
बैक सीट पर दुल्हन को बिठाकर दूल्हे ने किया खतरनाक स्टंट
वायरल हो रहा यह वीडियो “@bestofallll” नामक ट्विटर हैंडलिंग पर शेयर किया गया है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा अपने दुल्हन को बाइक पर बिठाकर कार के ऊपर से छलांग लगा रहा है और खतरनाक स्टंट कर रहा है। हालांकि यह स्टंट रियल नहीं है, इस स्टंट को करने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के बाइक को अच्छी तरह से रस्सी से बांधा गया है और क्रेन के सहारे से स्टंट कराया जा रहा है, पूरे सेफ्टी के साथ यह कारनामा किया जा रहा है।
दूल्हा दुल्हन अपने प्री वेडिंग शूट के लिए यह स्टंट कर रहे हैं और अपनी एक खास यादे कैमरे में कैद करा रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, महज 12 सेकंड का यह वीडियो लोगों के लिए मनोरंजन का काफी अच्छा कारण बन गया है, इस वीडियो को देखकर कुछ लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ लोग गुस्सा भी कर रहे हैं, लोग कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, कमेंट में एक यूजर ने लिखा है “नौटंकीबाजो कि आजकल कोई कमी नहीं है” वही एक दूसरे की यूजर ने कमेंट में लिखा है “इतने बड़े स्टंट को करने के लिए बाइक रखी स्प्लेंडर” एक और यूजर ने लिखा है “ये स्टंट सिर्फ स्प्लेंडर ही कर सकता है” ऐसा ही ढेरों कमेंट लोगों ने किया है।
pre-wedding shoots – i’m getting this pic.twitter.com/Ynwf7Kxr6a
— Best of the Best (@bestofallll) October 27, 2022
अब तक मे इस वीडियो पर 1.7 मिलियन व्यूज और 2 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, वैसे यह वीडियो आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।