चित्रकारी अपने आप में एक कला है, माना आदमी इसे खुद बनाता है परंतु इसे सिखाने की भी गुरु तथा स्कूल होते हैं। चित्रकारी के एक से एक हैं नमूने हमें पुराने समय के इमारतों मे देखने को मिल जाते हैं। इसकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। कोई इसे इमारत में बनाते हैं तो कोई इसे कॉपी तथा किताबों पर, पर अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर इंसान इस व्यक्ति के कलाकारी को वाह-वाह करता थक नहीं रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक कलाकारी का वीडियो है जिसमे म्यूजिक के साथ धीरे-धीरे वह हाथ अपनी दिशा बदलता है और जैसे ही हाथ पीछे दिशा की तरफ घूमता है पेंटिंग के द्वारा उस हाथ पर चिता नहीं बल्कि आदमी का हाथ बना हुआ है
कला को दिल से सलाम ये कोई चिता नहीं बल्कि आदमी का हाथ – वीडियो
वायरल वीडियो बगीचे में शूट किया गया है, जहां बैकग्राउंड में नीति मोहन अक्षरा सिंह तथा दर्शन रवैल द्वारा गाया “नशे में हम नही है,यह मौसम नशीला है ” गाना बज रहा है। वही स्क्रीन पर एक हाथ सीधी दिशा में दिखाया गया हैं । म्यूजिक के साथ धीरे-धीरे वह हाथ अपनी दिशा बदलता है और जैसे ही हाथ पीछे दिशा की तरफ घूमता है पेंटिंग के द्वारा उस हाथ पर चिता नहीं बल्कि आदमी का हाथ बना हुआ है जो देख हर व्यक्ति धोखा खा जाएगा कि यह पेंटिंग है या सच का शेर। उस पेंटिंग के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि जिसने भी उसे देखा उसके लिए यह आसानी से विश्वास करना मुमकिन था कि यह असली का शेर है ना की किसी पेंटिंग से बनाया गया ।
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के अकाउंट hellicopter – yatra – पेट पर जाना होगा इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने देखा वही 793 हजार लोगों ने पसंद भी किया।इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा ” अमेजिंग, गजब, बहुत सुंदर और इसी के संग फायर वाला तथा हार्ड वाला इमोजी भी सेंड किया।