हाल ही की बात है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया और इतिहास रचा। जिसके बाद हर भारतीयों को महिला टीम पर गर्व हो रहा है और सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई का एक लंबा सा ताता लगा हुआ है। इन खबरों के बीच ही बाड़मेर के शेरपुरा कानासर की 14 वर्षीय मूमल मेहर का यह वीडियो वायरल हुआ।जिसमें वह लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके छक्के लगाते हुए देखी जा रही है।
वीडियो में आप देख सकते है मूमल एक के बाद एक शॉट लगा रही है और बेहतरीन शॉर्ट दिखाकर हर किसी को हैरान कर दे रही है। किसान मठार खान की बेटी मूमल जिसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। खेलने के लिए उसके पास जूता नहीं है लेकिन बिना इसकी परवाह किए वह बैंट लिए हुए शानदार शॉर्ट लगा रही है और इस शॉर्ट के दौरान उसके सामने कितना बड़ा गांव का कोई भी बॉलर हो। वह चौंक छक्के जड़ने में कोई भी कमी नहीं दिखा रही है।
मूमल के पिता की कमाई इतनी ज्यादा कम है कि वह बेटी को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी नहीं दे पा रहे है। मूमल 6 बहने है और स्कूल के टीचर रोशन खान मूमल को कोचिंग दे रहे है। उसे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बता रहे है। रोज 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करा रहे है। मूमल को खेत के साथ अपनी मां के कामों में भी हाथ बटाना पड़ता है। यही नहीं घर पाली जा रही बकरियों को चलाना भी पड़ता है। मूमल के छह बहनों और दो भाई है। वह रोज 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाती है और क्रिकेट प्रैक्टिस भी करती है।
मूमल का कहना है वह इंडियन क्रिकेट स्टार सूर्यकुमार की बैटिंग देखती है। लंबे लंबे शॉर्ट लगाने की कोशिश करती है। रोजाना 3 से 4 घंटे खेलती है, रोशन भाई प्रैक्टिस करवाते है। फिलहाल ग्रामीण ओलंपिक ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेल चुकी है। वह फाइनल मैच में कड़ी मुकाबले में उनकी टीम हार गए थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नाबाद 25 रन बनाए और 4 मैच में 7 विकेट भी लिए है।
देखें वीडियो –
मूमल की चचेरी बहन अनिशा क्रिकेट टिप्स उसे सिखाती है अनिशा का चैलेंज क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 राजस्थान टीम में चयन हुआ। अनीशा का वित्तीय वर्ष 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए ट्रायल में बतौर गेंदबाज सिलेक्शन हुआ था। वह अपने समाज और जिले की पहली बेटी है, जो स्टेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुकी है और उसी से मूमल भी प्रेरित है।