यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो इस समय जमकर बनाए जा रहे हैं और शेयर किए जा रहे है। ट्रेंडिंग गाने पर लोग अपना जलवा बिखेरने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे है। कभी-कभी तो कुछ नया ट्रिक आजमाते हुए, कुछ ऐसे प्लेस पर डांस करते हैं जो तेजी से लोगों का ध्यान खींच लेते है। यह वीडियो चर्चा में आ जाते हैं जैसा कि यह वीडियो जिसमें एक गांव की गोरी ने ऐसा डांस किया कि डांस ने लोगों का दिल जीत लिया और प्लेस ने लोगों का ध्यान खींच लिया।
गांव की गोरी का लाजवाब डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक गांव की सुंदर गोरी को देखेंगे जो हरे भरे खेत में डांस करते हुए नजर आए। सफेद और लाल कंबीनेशन में घाघरा चोली पहने हुए, यह गांव की गोरी जब खेतों के बीच में “ओ मेरे ढोल सजना” पर डांस करती है और अपनी कमर मटकाती है तो लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है।
कातिलाना अदाएं दिखाते हुए जोरदार ठुमको से लोगों को अपना दीवाना बना रही है। लड़की हूबहू रियल गाने जैसे डांस की कॉपी करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन दे रही है। जिससे लोगों का ध्यान कहीं और नहीं भटकता रहा है और लड़की पर ही नजर बनी हुई है। गांव की इस गोरी छोरी का डांस सोशल मीडिया पर भी खूब जमकर पसंद किया जा रहा है।
दरअसल गांव की गोरी छोरी का यह अंदाज सबको पसंद आया। ऐसे में लोग इस मस्त अंदाज वाले डांस वीडियो को खूब देख रहे हैं और पसंद करने के साथ ही इस पर अपनी रिएक्शन भी दे रहे है। फिलहाल वीडियो यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो के रूप में शेयर किया गया है। जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।