जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल शादियों का सीजन चल रहा है, शादियों में हो रहे डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखे जा रहे हैं, शादी विवाह में नाच गाने तो होते ही हैं, अक्सर शादी में हर एक लोग दिल खोल कर डांस करते हैं, इस वक्त मे भोजपुरी गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं, हर शादी में आजकल लोग भोजपुरी गाने पर जरूर डांस करते हैं, आज के इस वीडियो में आप सभी को दो भाभियों का मस्त डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में दोनों भाभी मिलकर शादी में भोजपुरी लोकगीत पर स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
देवरानी जेठानी ने मिलकर स्टेज पर किया टक्कर वाला डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है जहां पर ढेर सारे लोग मौजूद हैं, स्टेज पर दो भाभी भोजपुरी लोकगीत “काला दुपट्टा गले में लहराए” इस गीत पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में एक भाभीजी गुलाबी रंग और दूसरी भाभीजी नीले रंग का साड़ी पहनकर सर पर लंबा घुंघट किए स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही हैं,
दोनों भाभियों में जबरदस्त डांस का टक्कर हो रहा है, दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर बवाल डांस कर रही हैं और स्टेज पर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं, शादी में मौजूद सभी लोग इनके मजेदार डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे हैं और इनके डांस को देख अपना दिल हार जा रहे हैं, दोनों भाभी ने अपने डांस से शादी में चार चांद लगा दिया है और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, वहां मौजूद सभी लोग इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रहे हैं और इनके डांस को देख अपना ढेरों मनोरंजन कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@SN Entertainment” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 2 लाख 60 हजार व्यूज और हजारो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट भी किया है, भाभियों का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।