चाचा जी को चाची को घुमाना पड़ा महंगा, गए तो थे पार्क में झूला झुलाने, पर अब सिर्फ खुद ही घूम रहे हैं
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के हंसी मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें कई बार देखने के बाद आदमी की हंसी रोके नहीं रुकती,। लोग ऐसे वीडियो को काफी ज्यादा पसंद करते हैं तथा बार-बार देखना चाहते हैं। ऐसा ही एक 33 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक चाचा, चाची को घुमाने के लिए पार्क ले गए और झूला झूलने के दौरान एक मजेदार हादसा घट गया।जिसे देखने के बाद हर आदमी हंस हंस कर लोटपोट हुआ जा रहा है।
चाचा के ऊपर भारी पड़ी चाची
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक चाचा अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए ले जाते हैं, पार्क में घूमने के दौरान एकाएक उन दोनों का प्रोग्राम सी सा झूला झूलने का होता है।, फिर क्या था दोनों एक एक बैठ गए। पर ज्यादा वजन चाची का होने के कारण थोड़ी देर के बाद चाचा जी उछलकर दूसरे साइट पर गिर पड़े। यह वीडियो वाकई देखने के बाद काफी मजेदार लग रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट bhutni – ke-memes पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा वही 898 लोगों ने किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाला इमोजी बनाकर सेंड किया