सन 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पुष्पा द रिप्राइज’ एक्शन और मनोरंजन से भरपूर है, इस फिल्म का हर एक गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है, इस फिल्म में ‘अल्लू अर्जुन’ और ‘रश्मिका मेदानन’ ने मिलकर कमाल का एक्टिंग किया है, इनकी कलाकारी की वजह से यह फिल्म तमिल का सुपर डुपर हिट फिल्म रहा है, इस फिल्म को सिर्फ तमिल ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है, आए दिन लोग इस फिल्म के हर एक गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, आज के इस वीडियो में एक लड़की इस फिल्म का गाना “ओ अंतवा वामा” इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
तमिल के गाने पर लड़की का डांस हुआ वायरल
आए दिन सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े ढेरो वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें की एक लड़की तमिल का गाना ‘ओ अंतवा वामा’ इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की लाल रंग का घागरा और काले रंग का टॉप पहन कर डांस फ्लोर पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है, लड़की का एक एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है,
लड़की अपने सभी डांस स्टेप को बखूबी कर रही है, इनके हर एक डांस स्टेप में काफी ज्यादा परफेक्शन और क्लेरिटी भी नजर आ रहा है, डांस करते हुए लड़की अपने चेहरे पर कमाल का एक्सप्रेशन भी दे रही है, लड़की का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं, लड़की का डांस लोगों को काबिले तारीफ लग रहा है इसलिए लोग लड़की का डांस देख तारीफ पे तारीफ किए जा रहे हैं, लड़की ने अपने बेहतरीन डांस से लोगों को वीडियो को लाइक करने से मजबूर कर दिया है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@GayatriKorpeOfficial1” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 83 लाख व्यूज और 1.9 लाख लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लड़की का डांस लोगों को बेहद शानदार लग रहा है।