सोशल मीडिया पर डांस से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ बच्चों से संबंधित होते हैं, ऐसे डांस को देखकर लगता है कि आजकल के बच्चे जितना पढ़ाई में स्मार्ट है उतना की दूसरी प्रतिभा में भी, पहले के समय के अभी बाहर से बच्चों को पढ़ाई के लिए ही फोर्स किया करते थे, परंतु अब समय बदल गया है l इबादत खुद चाहते हैं कि बच्चे का विकास हर दिशा में हो तथा उसकी रूचि जिसमें में वह उसी की तरह कार्य करें l अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 बच्चे पार्टी डांस करते नजर आ रहे हैं l
विदेशी बच्ची ने जीता सबका दिल
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि 2 बच्चे एक लड़का तथा लड़की पार्टी डांस करते नजर आ रहे हैं l जिस लड़के ने काले कलर का सूट तथा लड़की ने हरे रंग का फ्रॉक पहना हुआ l वही सामने खड़ी महिला को देखकर लोग अंदाज लगा रहे हैं फिर वह उसकी मां होगी l बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना बज रहा है l वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो विदेश का है। दोनों बच्चों की जोड़ी काफी अच्छी है। जिसे लोग देखकर काफी प्रसन्न हो रहे हैं।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम के अकाउंट 00money.0-0 पर देख़ सकते है। इस वीडियो के लाखों लोगों ने देखा, वहीं 270 हजार लोगो ने पसंद किया। वहीं काफ़ी लोगो ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने कहा ” हमारे यहाँ तो इससे ज्यादा अच्छे बच्चे डान्स करते है ” वहीं अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन मे हार्ट वाला औऱ फायर वाला इमोजी सेंड किया।