बाजार घूम रही लड़की के सामने अचानक आया नरभक्षी बाघ, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

लड़की के सामने अचानक आया बाघ

किस्मत उस चाबी का नाम है जो पल भर में राजा को रंक और रंक को राजा बनाने का कूबत रखती है, किस्मत अगर अच्छी हो तो इंसान मौत को भी मात देकर वापस लौट सकता है, खुश किस्मत लोगों से जुड़े कुछ ऐसे ही हैरतअंगेज वीडियो क्लिप आप सभी को आज इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि खतरनाक बाघ रोड पर घूमता हुआ नजर आ रहा है, फिर जो हो रहा है वह लोगों के होश उड़ा कर रख दे रहा है।

रोड पर निकला बाग

वीडियो का यह क्लिप मेक्सिको के नयारेट का है, इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक बाघ रोड पर टहल रहा है, दरअसल यह बाघ किसी व्यक्ति का पालतू बाघ था जो रास्ता भटक कर रोड पर निकल गया, रोड पर आते जाते सभी लोग बाग को देख काफी ज्यादा हैरान होते हैं, आते जाते लोग बाग को देख डर से थरथर कांपने लगते हैं, हालांकि बाघ किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और चुपचाप अपने मालिक का इंतजार करता है, इंतजार करने के लिए बाघ सड़क के किनारे किसी कार के पीछे जाकर बैठ जाता है, अंत में बाघ का मालिक उसे ढूंढता हुआ वहां पहुंचता है, फिर अपने बाघ को पकड़कर वापस घर लेकर जाता है। ऐसा ही ढेरो मजेदार क्लिप आप सभी को इस वीडियो में दिखाया गया है जिससे देख लोग दंग रह जा रहे हैं।

देखें वीडियो – 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Deep info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 13 लाख व्यूज और 18 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों को चौंका कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top