सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है जहां लोग अपना टैलेंट दिखाकर लोगों के दिल में जगह बना रहे हैं, और लाखों-करोड़ों फैन से जुड़ रहे हैं।इस प्लेटफार्म पर जहां उनके काम की सराहना होती है वहीं कई लोगों को अच्छे अच्छे मौके भी मिल जाते हैं। इनमें रानू मंडल तथा डब्बू अंकल का भी नाम आता है। अभी सोशल मीडिया पर किन्नर पूजा शर्मा का कष्ट धूम मचा हुआ है उन्होंने अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर लोगों के बीच तहलका मचा दिया है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
पूजा शर्मा डांस में काफी ज्यादा निपुण है। अपने डांस स्टेप से वह लोगों को दीवाना बना देती है। लोग उनके डांस स्टेप की कॉपी भी करते हैं और उनके साथ खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते। उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चलती हुई ट्रेन में दयावान फिल्म का गाना “आज फिर तुम दे प्यार आया है” गाने पर डांस किया है यह गाना माधुरी दीक्षित तथा विनोद खन्ना पर फिल्माया गया है परंतु पूजा शर्मा के काफ़ी एक्सप्रेसन माधुरी दीक्षित जैसे हैं। यूजर्स से काफी पसंद कर रहे हैं वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन में बैठे यात्री पलट पलट कर डांस को देख रहे हैं। अभी हाल में ही पूजा है ऐश्वर्या राय के गाने पर भी ट्रेन में डांस किया था। जहां वह अपने मूल सॉन्ग के संग मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं पूजा के मुंब्स तथा एक्सप्रेशन गजब के हैं।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो को हम पूजा शर्मा के ऑफिशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा वही 22000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” आज मैं बहुत दिनों के बाद ट्रेन में गया और मुझ में काफी अच्छा लगा ” इसी के सग काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में पूजा शर्मा के डांस की जमकर बड़ाई करते हुए हार्ड वाला तथा ताली वाला इमोजी बनाकर सेंड किया