अभी को मिला असली पुष्पा, अल्लू अर्जुन तो केवल मूवी में है- वीडियो वायरल

viral video chimpainji

सोशल मीडिया पर बंदर तथा चिंपैंजी से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दोनों के वीडियो काफी मजेदार होते हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएगे, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही है चिंम्पाजी से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है जो उसके शान को दिखा रहा है।

सोशल मिडिया पर चिम्पैंजी ने बरपाया कहर 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक चिंम्पजी पेड़ की एक शाखा पर इस स्टाइल में बैठा है जैसे कोई राजा अपने दरबार में नृत्य देखते समय बैठता है। उसके स्टाइल को और कंप्लीट करने के लिए दिखाया गया है कि उसके हाथ में दो-तीन केले हैं, और वह एक-एक करके खाता है, साथ ही उसने अपने बालों में फूलों को भी लगाया है, और आंखों पर चश्मा भी है उसके इन सभी के संग उसके बैठने के अंदर से लग रहा है जैसे वह दरबार में बैठकर नाच गाने को इंजॉय कर रहा है । उसका यह एटीट्यूड काफी मजेदार लग रहा है।

वायरल वीडियो में दिखा पुष्पा का असली चेहरा 

इस मजेदार वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट trekkingtoes नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं, और कैप्शन दिया है “सैटरडे आफ्टरनून चिल्लीइंग “इसे अभी तक काफी लोगों ने देखा वही 944हजार लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, वैसे तो ज्यादातर लोग कमेंट सेक्शन में हंसने वाला तथा हार्ड वाला इमोजी उस चिंपैंजी के लिए सेड किया।

देखें वायरल वीडियो 

आपको वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top