मासूम से छोटे बच्चे ने घोड़े को किस करने की कोशिश, घोड़े ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

horse with cute baby

आपको बता देगी बेजुबान जानवर आदमी के प्यार को बखूबी समझते हैं. इतना कि एक इंसान किसी इंसान को नहीं समझ सकता है. सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. वायरल वीडियो में आपको बता दे कि एक प्यारा मासूम सा छोटा बच्चा एक घोड़े को किस करता और घोड़ा भी उसके साथ प्यार कर रहा है. आप इस क्यूट से बच्चे और घोड़े के हरकत को देखकर हैरान रह जाओगे.

horse and cute baby

दरअसल एक मासूम सा छोटा सा बच्चा घोड़े को पप्पी लेने की कोशिश कर रहा है.ऐसा लगता कि जैसे उसी के साथ बढ़ा हुआ है. और वह प्यारा बच्चा जरा सा भी जानवर से डर नहीं रहा है.

वायरल हुआ क्यूट से बच्चे का क्यूटनेस अंदाज 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा तबेला है जिसमें बहुत सारे जानवर हैं. और तबेले के बीच में घोड़ा बंधा हुआ है. और एक बच्चा किसी भी जानवर से डरता नहीं है. घोड़े के पास जाकर खेलता है और उसको किस भी करता है. घोड़े और इस मासूम से बच्चे का प्यार देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगे। ऐसा लगता है जैसे यह दोनों साथ में ही बड़े हुए हैं.

मासूम से छोटे बच्चे ने घोड़े को किस करने की कोशिश

वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटा सा क्यूट बच्चा घोड़े को किस करने के लिए मुंह पर उठाता है और घोड़ा भी अपना मुंह आगे कर देता है. बच्चा घोड़े को बहुत प्यार से सहलाता है. और उसके साथ कंफर्टेबल फील करता है. बच्चे का प्यार देखकर घोड़ा भी उसके सिर पर kiss करता है. वीडियो देखें

आइये देखते है वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @butengebiden_ अकाउंट से शेयर किया क्या है. इस वीडियो में बहुत से कमेंट आए हैं. तो वही एक यूजर ने लिखा है. इस बच्चे और घोड़े के का दृश्य बहुत ही प्यारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top