
आप सभी जानते होंगे कि पहले के जमाने में जब भी लोग सांप को देखा करते थे तो उसी वक्त उसे मार दिया करते थे, लोगों के अंदर यह डर बना रहता था कि सांप कहीं उन्हें डस ना लें, सांप के अंदर पाया जाने वाला जहर इंसानों की जान भी ले सकता है, इसलिए लोग सांप को देखते ही दूर भागने लगते हैं और उसे मारना उचित समझते हैं, लेकिन आजकल के लोग जागरूक हो गए हैं और किसी भी जीव जंतु को मारने के बजाए बचाने की सोचते हैं, सांप को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम अपनी जान को जोखिम में डालकर भी सांप की जान बचाते हैं, आज का यह वीडियो एक जीता जागता उदाहरण है, जिसमें कि एक युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर सांप की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है।
सांप को बचाने के लिए युवक लगा दी अपनी जान की दाव
जब भी कोई रेस्क्यू टीम के लोग सांप का रेस्क्यू करते हैं तो उनकी जान पर खतरा मंडराता रहता है, सांप एक बेजुबान जानवर है, सांप को पता नहीं होता है कि कौन उसे मारने आया है और कौन उसे बचाने आया है, इसलिए सांप खुद के बचाव के लिए किसी पर भी वार करने को तैयार रहता है, रेस्क्यू टीम के लोग बड़ी ही सावधानी से सांप को पकड़ते हैं और सांप की जान बचाते हैं। आज का यह वीडियो लोगों को हैरान कर दे रहा है और यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक कुएं में गिरे हुए सांप को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है, युवक एक रस्सी के सहारे से कुएं में लटक कर सांप को स्नेक कैचिंग स्टिक से पकड़ रहा है, सांप बार-बार स्टिक से फिसल जा रहा है लेकिन युवक बिना हार माने सांप को बचाने की लगातार कोशिश कर रहा है, हालांकि युवक को काफी ज्यादा डर भी लग रहा है, युवक का डर उसके चेहरे पर साफ साफ नजर आ रहा है, सांप बेहद खतरनाक है और वार करने के लिए भी तैयार है लेकिन फिर भी युवक ने सांप को बचाने के लिए अपनी प्रयास जारी रखी है, सांप के लिए यह युवक एक मसीहा है बन गया है अपनी जान की परवाह किए बिना एक बेजुबान जानवर की जान बचा रहा है।
देखें वीडियो –
जान जोखिम में डालकर शख्स ने नाग को बचाया…#Trending #viralvideo #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/73GROeUaQ0
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 12, 2022
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@NarendraNeer007” नामक ट्विटर हैंडलिंग पर शेयर किया गया है, हाल ही में आए इस वीडियो पर ढेरों व्यूज और लाइक आ रहे हैं, लोग इस वीडियो को देख कमेंट भी कर रहे हैं और इस युवक की साहस देखकर लोग बेहद हैरान हो जा रहे हैं।