वैसे तो हर बच्चा अपने कॉपी का पहला पेज स्वयं परीचय का लिखता है। जिसके माध्यम से टीचर उसके बारे में संक्षिप्त में जाती है, और वैसे कहते भी हैं “फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन ” चलिए हम देखते हैं कि स्वयं का परिचय लिखने के लिए क्या क्या लिखना जरूरी होता है। इन सारी चीजों की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में काफी अच्छी तरह से समझाया गया है।
सर्वप्रथम हम अपना नाम लिखते हैं, उसके बाद हम रहते कहां है, मेरे माता पिता क्या करते हैं, मेरा फेवरेट सब्जेक्ट क्या है, हमारी उम्र क्या है और हम भविष्य में क्या बनना चाहते हो, जीवन के प्रति क्या नजरिया है आपका, यह सारी जानकारी हम स्वयं परिचय इंग्लिश में लिखते हैं।
देखे वायरल वीडियो
इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल के अकाउंट SAZ education पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 1.2 करोड़ लोगों ने देखा वही 47 हजार लोगों ने पसंद भी किया, इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर हैंडराइटिंग है इसी के संग पढ़ने वालों के लिए बहुत अच्छी जानकारी भी दी गई है इस वीडियो में” इसी के संग अन्य यूज़र ने लिखा ” मुझे लगता है जब आपकी टीचर आप की कॉपी का पहला पन्ना देखेंगी तो आंसर को चेक किए बिना आपको 105/ 100 दे देंगी ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस बच्चे की हैंडराइटिंग के संग जानकारी देने के तरीके की काफी बड़ाई की।