अजगर ने गाय को बनाना चाहा निवाला, मगर पड़ गया भारी वीडियो वायरल

viral video

वैसे तो सोशल मीडिया पर सांप तथा अजगर से जुड़े काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जो कि देखने में काफी भयानक भी होते हैं, क्योंकि अजगर का कांटा कभी बचता नहीं, इस वजह से हर इंसान तथा जानवर उस से दूरी ही बना कर रखना चाहता है, परंतु अभी मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।जो कि देखने में काफी ज्यादा भयानक लग रहा है। इसमें एक अजगर गाय के बाडे में घुसकर गाय के बछड़े पर हमला करता नजर आ रहा है। तथा बछड़े को निकलने की कोशिश में एक पैर भी जकड़ लेता है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक अजगर गाय के बाडे में घुस जाता है और बछड़े को शिकार बनाने की कोशिश में देखते-देखते पहले तो वह उस बचने की कोशिश करता है परंतु हमले से बचने के बाद वह बछड़े का पैर पकड़ लेता है।लाख कोशिश के बाद भी बछड़ा खुद को छोड़ा नहीं पाता वहां मौजूद जितने बकरे रहते हैं सब वहां से भागने लगते हैं। वीडियो को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि अगर किसी ने बछड़े को बचाया नहीं होगा तो उस अजगर ने उस बछड़े को अवश्य निगल लिया होगा।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wildlifeanimall (@wildlifeanimall)

वीडियो काफी खतरनाक लग रहा है अजगर की लंबाई कम से कम 10 फीट की रही होगी इस वीडियो को हम Wildlifeanimall नाम की लिस्ट ग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया परंतु कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने इस बात की नाराजगी जताई की वीडियो बनाने से तो बेहतर यह होता कि उस बछड़े को बचाया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top