अभी शादी का सीजन चल रहा है सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह की शादी से संबंधित वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कुछ रस्मों रिवाजों के हैं तो खुश मस्ती और मजाक के, वही आजकल की शादी पुराने समय की शादी से बिल्कुल भिन्न होने लगी है, जहां लोग पहले शादी को एक जिम्मेदार या समस्या समझते थे वही लोग अब शादी को भी एक खुशनुमा माहौल तथा रिश्ता बनाने का एक नया रूप समझने लगे हैं। इसी वजह से आज के शादी में हर रस्मों तथा रिवाज पर गीत संगीत का विशेष आयोजन किया जाता है। चाहे वह हल्दी का समारोह हो या लेडीज संगीत का, या फिर बारात का या जूता चुराई का। इसी रिवाजों से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो जूता चुराई की रस्म से संबंधित है, इसमें स्टेज पर जय माल के बाद दूल्हा उपस्थित है और वह कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। तभी उसकी एक साली पहुंचती है और उसके जूता चुरा ले जाने की बात पर, उससे कुछ डिमांड करती है। उस साली के बैकग्राउंड में पुरानी फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना बज रहा है ” जूते ले लो पैसे दे दो ” वैसे तो इस गाने को लता मंगेशकर तथा एसपी बालसुब्रमण्यम ने गाया है। और परदे पर माधुरी दीक्षित तथा सलमान खान पर फिल्माया गया है। जीजा तथा साली का तुकबंदी काफी प्यारा लग रहा है, जितनी प्यारी साली भाव दे रही है उतना ही अच्छा जाजी भी रिएक्ट कर रहे हैं। दर्शकों को इन दोनों की तुकबंदी काफी पसंद रही है।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम के पेज shivangi – gurg0305 पर अपलोड किया गया है । इस वीडियो को काफी लोगों से देखा वही 667 हजार लोग पसंद भी किया। इसी के संग काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” आपने तो पुराने दिनों की याद दिला दी ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” सो स्वीट” किसी कैसे काफी लोगों से कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी बनाकर सेंड किया