लड़की ने चार लंगूरो को खिलाया गाजर पांचवे को नहीं, फिर जो लंगूर ने किया वीडियो वायरल

लड़की ने लंगूरो को खिलाया गाजर

पौराणिक ग्रंथ के अनुसार आप जो भी धन अर्जित करते हैं उसका कुछ भाग गरीबों को दान स्वरूप देना अनिवार्य होता है,। परंतु यह सब बातें अब सिर्फ किताबों में ही रह गई है lव्यक्ति जितना कमाता है उतना ही उसकी आवश्यकताएं बढ़ती जा रही है lअगर वह दान स्वरूप कुछ करता भी है तो जितना करता नहीं है उससे ज्यादा वह पब्लिसिटी कर अपने आप को प्रसिद्ध करना चाहता है l परंतु अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने मानवता तो की परंतु उन बेजुबान जानवरों के लिए जो कि किसी को जाकर उनकी बातें सुना कर उनको प्रसिद्ध ना कर पाए।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो पल्लवी शर्मा का है जो कि खुद एक प्रकृति तथा पेड़ पौधों के साथ जानवरों से प्यार करने वाली महिला है। उन्हें दिखाया गया है कि वह एक ऐसी जगह पर है जहां पर काफी ज्यादा संख्या में बंदर मौजूद है। वह उनके लिए कुछ खाने के लिए लेकर आई है।बंदर भी जैसे उन्हें पहचान रहे हैं लगता है उन दोनों को देखकर पल्लवी ऐसा काम अक्सर करती होंगी।वह एक-एक करके बंदर को अपने पास बुलाती हैं और उन्हें वह खाने का सामान देती हैं। जब सामान खत्म हो जाता है तो इशारों इशारों में वह बंदर को समझा भी देखी है कि अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है।इससे पता चलता है कि उन बंदरों तथा पल्लवी के बीच का रिश्ता काफी ज्यादा प्यारा और अच्छा लग रहा है।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallavi Sharma (@drpallavisharma26)

इस बंदर तथा पल्लवी के प्यार भरे रिश्ते को देखने के लिए हमें इंस्टाग्राम के अकाउंटdrpallvisharma26 पर जाना होगा।अभी तक इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 874 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” इस बेजुबान के लिए आपने बहुत महानता का काम किया है” वही दूसरे यूजर ने लिखा” बहुत बढ़िया ईश्वर आपको इसके लिए जरूर आशीर्वाद देगा ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमरे सेक्शन में पल्लवी शर्मा को उसके इस महान कार्य के लिए सराहा तथा ढेर सारा आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top