सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो श्रीमती पिक्चर जो कि 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना “उह ला ला तू मेरी फतांसी” इतने सालों के बाद भी आज भी एवरग्रीन सॉन्ग है. यह गाना आज भी जब बजने लगता है. लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। इस गाने में एक्ट्रेस “विद्या बालन” ने डांस किया है. और “श्रेया घोसाले” ने इस गाने को आवाज दी है।
सोशल मीडिया पर जब से शार्ट वीडियो बनाना चालू हुआ तब से लोग तरह-तरह के क्लिप्स वीडियो बनाकर शेयर करने लगे, लेकिन इस समय में इंस्टाग्राम पर लोग रील बनाकर बहुत तेजी शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही रील्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत बेहतरीन डांस कर रही है. वीडियो देख आप भी लड़की के कायल हो जायेंगे।
लड़की ने किया गजब का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि एक लड़की किस तरह छत पर कैमरे के सामने अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही है. और उह ला ला तू मेरी फंतासी गाने पर गजब का कमर मटका रही है यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपने जलवों से लाखों व्यूज बटोर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया के यूजर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। लड़की ने दिग्गज अभिनेत्री “विद्या बालन” के डांस के जैसा करने की कोशिश की है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर वायरल हो रहा है। जो की इंस्टाग्राम के @khwahis_gal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लड़की के डांस के अंदाज से सोशल मीडिया के यूजरों का मन मोह लिया है. और यह वीडियो अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और वही इस वीडियो को 30 हजार लाइक भी मिल चुके हैं।
आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं –